ग़म में हँसता हूँ तो लोगों को लगता है रोना ही नहीं आता, मगर दिल की दीवारों पर लिखा दर्द कोई पढ़ नहीं पाता। ये ज़िन्दगी यूँ ही मुस्कुराहटों में बँटी हुई है, पर दिल का हर टुकड़ा किसी को दिख नहीं पाता। ©UNCLE彡RAVAN #Moon