White मुझे बनना था एक ऐसा अजीज दोस्त किसी का जिसे खुशी से ज्यादा गम में याद किया जाए जब हाल ए दिल सुनाना हो उसे तो सबसे पहले मेरी याद आए दे सकू अपनी बातो से सुकून पूरा उसे बस इतनी गहरी यारी उससे बन जाए पर अपनी मासूमियत से हर बार मैने चोट खाई सब समझते हुए भी किसी को समझा ना पाई पा सके कोई मुझमें भी सुकून जरा सा शायद मैं इतना काबिल कभी बन ना पाई शायद में खुद को इतना काबिल नही बना पाई...... kamini......... ©seema patidar शायद में इतना काबिल नही बन पाई 🥺