Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर जीव अपने अपने कर्मों का भोक्ता है इसलिए कौन क्य

हर जीव अपने अपने कर्मों का भोक्ता है
इसलिए कौन क्या कर रहा है उस पर ध्यान न देकर हम क्या कर रहे हैं उस पर अवलोकन करना चाहिए
अगर किसी के मन में छल कपट दिखावा झूठा अपनापन है तो इसका फल उसी को मिलेगा न कि जिसके प्रति कर रहा है उसको
अतः जब भी तुमको ऐसा लगे अपने ह्रदय को न तो दुखी करना है और न ही उसके प्रति किसी भी तरह की कटुता आने देना है ऐसे लोगों के प्रति तो करूणा होना चाहिये
हालांकि ये आसान नही है लेकिन विवेक द्वारा विचार करने से धीरे धीरे हम इन सब मनोभावों से उभर कर तटस्थता को प्राप्त होते जायेंगे
#कुसुम✍️

©Kusum Sharma #nojoto2021 
#कुसुम 
#nojotohindi 
#writersofnojoto 
#writersofindia 
#Hindi 
#Quote 
#thought
हर जीव अपने अपने कर्मों का भोक्ता है
इसलिए कौन क्या कर रहा है उस पर ध्यान न देकर हम क्या कर रहे हैं उस पर अवलोकन करना चाहिए
अगर किसी के मन में छल कपट दिखावा झूठा अपनापन है तो इसका फल उसी को मिलेगा न कि जिसके प्रति कर रहा है उसको
अतः जब भी तुमको ऐसा लगे अपने ह्रदय को न तो दुखी करना है और न ही उसके प्रति किसी भी तरह की कटुता आने देना है ऐसे लोगों के प्रति तो करूणा होना चाहिये
हालांकि ये आसान नही है लेकिन विवेक द्वारा विचार करने से धीरे धीरे हम इन सब मनोभावों से उभर कर तटस्थता को प्राप्त होते जायेंगे
#कुसुम✍️

©Kusum Sharma #nojoto2021 
#कुसुम 
#nojotohindi 
#writersofnojoto 
#writersofindia 
#Hindi 
#Quote 
#thought
kusumsharma0267

Kusum Sharma

New Creator