Nature Quotes एक सुफैद रात देखी मैंने , धरी निगाह जब दरीचे के नीचे। चीखती अकेली रौशनी से अपनी, अपने हिस्से का अंधेरा मांग रही थी। जुगनू बिखरे थे उसके सड़क पे, नब्ज़ जिसके ठंडे पड़े थे... अब इसे वापस अंधेरा चाहिए। अब इसे वापस अंधेरा चाहिए।। ©गीतेय... #NatureQuotes #lightpollution