White कभी था मेरा सबकुछ अब बस मेरा एक नाम है महबूब की रुसवाई ने तोड़ा मेरा आशियाना कहां गए वो वादे कहां गई वो बाते खाली सा लगता है अब ये मेरे दिल का ठिकाना कैसे भूलूं मैं तुझे ये दर्द कितना गहरा है हर पल मेरी आंखों में तेरी यादों का पहरा है बारिश की बूंदों की तरह ज़र्रा ज़र्रा बिखर गए हम याद है तुझे तूने कहा था हमेशा साथ रहेंगे हम क्यों कि तूने ये बेवफाई क्यों तोड़ा अपना वादा तू बेशक बेवफा बन लेकिन मुझे मेरी खाता तो बता ©Starry Star #summer_vacation शेरो शायरी लव शायरी हिंदी शायरी शायरी शायरी लव