Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कभी था मेरा सबकुछ अब बस मेरा एक नाम है महबूब

White कभी था मेरा सबकुछ अब बस मेरा एक नाम है
महबूब की रुसवाई ने तोड़ा मेरा आशियाना 
कहां गए वो वादे कहां गई वो बाते
खाली सा लगता है अब ये मेरे दिल का ठिकाना
कैसे भूलूं मैं तुझे ये दर्द कितना गहरा है
हर पल मेरी आंखों में तेरी यादों का पहरा है
बारिश की बूंदों की तरह ज़र्रा ज़र्रा बिखर गए हम
याद है तुझे तूने कहा था हमेशा साथ रहेंगे हम
क्यों कि तूने ये बेवफाई क्यों तोड़ा अपना वादा
तू बेशक बेवफा बन लेकिन मुझे मेरी खाता तो बता

©Starry Star #summer_vacation  शेरो शायरी लव शायरी हिंदी शायरी शायरी शायरी लव
White कभी था मेरा सबकुछ अब बस मेरा एक नाम है
महबूब की रुसवाई ने तोड़ा मेरा आशियाना 
कहां गए वो वादे कहां गई वो बाते
खाली सा लगता है अब ये मेरे दिल का ठिकाना
कैसे भूलूं मैं तुझे ये दर्द कितना गहरा है
हर पल मेरी आंखों में तेरी यादों का पहरा है
बारिश की बूंदों की तरह ज़र्रा ज़र्रा बिखर गए हम
याद है तुझे तूने कहा था हमेशा साथ रहेंगे हम
क्यों कि तूने ये बेवफाई क्यों तोड़ा अपना वादा
तू बेशक बेवफा बन लेकिन मुझे मेरी खाता तो बता

©Starry Star #summer_vacation  शेरो शायरी लव शायरी हिंदी शायरी शायरी शायरी लव
starrystar6021

Starry Star

New Creator