Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ, सच है; बदल रही हूँ मैं अब मैं बात बात पे लडती

हाँ, सच है; बदल रही हूँ मैं
अब मैं बात बात पे लडती नहीं
अब हर किसीको मैं समझाती नहीं
कोई बात करे तो ठीक ना करे तो ठीक
अब तो मैं Block भी किसीको करती नहीं

हाँ, सच है; बदल रही हूँ मैं
अब खुदसे प्यार करने लगी हूँ मैं
ख़ुदको वक्त देती हूँ, ख़ुदको समझती हूँ मैं
अब खुदके लिये जीना मुझको अच्छा लगता है
खुदके लिये ही अब अपना पूरा वक्त रखती हूँ मैं

हाँ, सच है; बदल रही हूँ मैं
कोई झूठ बोले तो गुस्सा नहीं होती मैं
कोई पीठ पे वार करे तो, मेरा खून नही खौलता
कोई मेरे साथ बुरा भी करे तो मुझे बुरा नहीं लगता
कोई घटियापन करता है तो वो पैदायशी घटिया होगा
इतना ही सोचती हूँ, और अपने रास्ते आगे बढ़ जाती हूँ मैं

हाँ, सच है; बदल रही हूँ मैं
अब मैं ज्यादा बात नही करती
हर किसी पे जाया वक्त नहीं करती
कुछ खास ही है जो अब भी मेरे अपने है
हर किसीको अब अपना खासमखास नही करती
दिल करता है तो हो लेती हूँ खुश; मगर अब भी मैं नहीं रोती

©Shilpa ek Shaayaraa #standout #Stand4Self #Naughty_November #शायरा_की_शायरी..✍🏻 #Pain_in_Pen #Broken_but_Beautiful  #Shilpa_ek_Shaayaraa #ShilpaSalve358 

©PhotoCredit_NoJoTo
हाँ, सच है; बदल रही हूँ मैं
अब मैं बात बात पे लडती नहीं
अब हर किसीको मैं समझाती नहीं
कोई बात करे तो ठीक ना करे तो ठीक
अब तो मैं Block भी किसीको करती नहीं

हाँ, सच है; बदल रही हूँ मैं
अब खुदसे प्यार करने लगी हूँ मैं
ख़ुदको वक्त देती हूँ, ख़ुदको समझती हूँ मैं
अब खुदके लिये जीना मुझको अच्छा लगता है
खुदके लिये ही अब अपना पूरा वक्त रखती हूँ मैं

हाँ, सच है; बदल रही हूँ मैं
कोई झूठ बोले तो गुस्सा नहीं होती मैं
कोई पीठ पे वार करे तो, मेरा खून नही खौलता
कोई मेरे साथ बुरा भी करे तो मुझे बुरा नहीं लगता
कोई घटियापन करता है तो वो पैदायशी घटिया होगा
इतना ही सोचती हूँ, और अपने रास्ते आगे बढ़ जाती हूँ मैं

हाँ, सच है; बदल रही हूँ मैं
अब मैं ज्यादा बात नही करती
हर किसी पे जाया वक्त नहीं करती
कुछ खास ही है जो अब भी मेरे अपने है
हर किसीको अब अपना खासमखास नही करती
दिल करता है तो हो लेती हूँ खुश; मगर अब भी मैं नहीं रोती

©Shilpa ek Shaayaraa #standout #Stand4Self #Naughty_November #शायरा_की_शायरी..✍🏻 #Pain_in_Pen #Broken_but_Beautiful  #Shilpa_ek_Shaayaraa #ShilpaSalve358 

©PhotoCredit_NoJoTo