Nojoto: Largest Storytelling Platform

विडंबना सत्य की है यही कि असत्य सत्य पर भारी है और

विडंबना सत्य की है यही
कि असत्य सत्य पर भारी है
और कलयुग की है रीत यही
कि असत्य के सब आभारी हैं

दुराचारी और पापाचारी ही
असत्य के भरपूर पुजारी हैं
जो हैं सत्य के पुजारी भी
वे भी हो रहे अहंकारी हैं

चाह है सबकी सबसे यही
कि सत्य से वे अवगत रहें
स्वयं न पल्ला छोड़ें कभी
कि असत्य से वे लिपटे रहें

विडंबना सत्य की है यही
उसी का हुआ उपहास है
असत्य ने बजाई है ताली
उसी का हुआ विस्तार है

पृथ्वी भय से काँप रही
कर रही वह विलाप है
हे प्रभु अब बचाओ भी
तुमसे ही सबको आस है
....................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit #विडंबना_सत्य_की #nojotohindi

# Divya Joshi Adv Rakesh Kumar Soni Manak desai Harlal Mahato Sandip rohilla
विडंबना सत्य की है यही
कि असत्य सत्य पर भारी है
और कलयुग की है रीत यही
कि असत्य के सब आभारी हैं

दुराचारी और पापाचारी ही
असत्य के भरपूर पुजारी हैं
जो हैं सत्य के पुजारी भी
वे भी हो रहे अहंकारी हैं

चाह है सबकी सबसे यही
कि सत्य से वे अवगत रहें
स्वयं न पल्ला छोड़ें कभी
कि असत्य से वे लिपटे रहें

विडंबना सत्य की है यही
उसी का हुआ उपहास है
असत्य ने बजाई है ताली
उसी का हुआ विस्तार है

पृथ्वी भय से काँप रही
कर रही वह विलाप है
हे प्रभु अब बचाओ भी
तुमसे ही सबको आस है
....................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit #विडंबना_सत्य_की #nojotohindi

# Divya Joshi Adv Rakesh Kumar Soni Manak desai Harlal Mahato Sandip rohilla
deveshdixit4847

Devesh Dixit

New Creator