तेरे हाथ में मेरा हाथ है, इस जहां से उस जहां तक बात है। मेरी धड़कन बढ़ जाती है तुझको गले लगा कर, मेरी बाहें भी खिल उठती है तेरे आगोश में आ कर।। जब मेरे होठ पहुंचते है तेरे माथे पर, बिजली दौड़ पड़ती है मेरे पावं से लेकर माथे तक। तू आती है जब ख्वाबों में तो नींद मुकम्मल हो जाती है, तेरी यादों में उठ कर मेरी सुबह अच्छी हो जाती है। तेरी मुस्कान को देखकर मै पागल सा हो जाता हूं, तुम इठला कर मुझको पागल कर देती हो।। #nojoto_shayari_mere_hath_me_