Nojoto: Largest Storytelling Platform
sachinmishra9775
  • 198Stories
  • 285Followers
  • 1.4KLove
    1.1KViews

Sachin Mishra

अभी चंद रोज़ पहले मिली थी मौत, उसे अभी भी अपने घर में बैठाए रखा है। instagram shayar_kah_loo

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0c57095f31d3e8fb06544603a110cf50

Sachin Mishra

ये जो इठला रहे है हमें नीचा दिखा कर,
अब उन्हें कोई बतलाए की।
वो जो बने हैं इनकी महफिलों में साहिब-ए-सद्र,
वो हमारी महफिलों से ठुकराए हुए है।।

©Sachin Mishra #self_love 
#sunlight 
#Sunrise 
 खूबसूरत दो लाइन शायरी शायरी हिंदी में

#self_love #sunlight #Sunrise खूबसूरत दो लाइन शायरी शायरी हिंदी में

0c57095f31d3e8fb06544603a110cf50

Sachin Mishra

White उनको भी सलाम जिन्होंने हमे भरी महफ़िल में ठुकराया है,
साथ देने वालों के लिए जान भी कुर्बान है।

©Sachin Mishra #Sachin
#Self 
#self_love 
 खूबसूरत दो लाइन शायरी शायरी हिंदी में शायरी attitude

#Sachin #Self #self_love खूबसूरत दो लाइन शायरी शायरी हिंदी में शायरी attitude

0c57095f31d3e8fb06544603a110cf50

Sachin Mishra

हम लिख नहीं पाते नाम तुम्हारा अपने नाम के साथ,
चलो तुम्हारे नाम का एक गुलाब ही सिरहाने रख देते है।
तुम्हारी मुस्कुराहट की नजर उतार लूं,
और बना कर माला पहन लूं तुम्हारी सारी बलाएं अपने गले।।

©Sachin Mishra #Love
0c57095f31d3e8fb06544603a110cf50

Sachin Mishra

दर्द जो झेला न जा सका उसको भी झेला है,
किसी के खातिर हमने भी खुद को मोड़ा है।
ये ज़ख्म दर्द सब तोहफा है खुद का खुद के लिए,
इसे खुशी से लेकर एक गहरी नींद सोना है।।

©Sachin Mishra #Death
0c57095f31d3e8fb06544603a110cf50

Sachin Mishra

इत्र की खुशबू भी नहीं भाती,
तुझसे गले मिलने के बाद जो महका हूं।

©Sachin Mishra
  #Hug
0c57095f31d3e8fb06544603a110cf50

Sachin Mishra

सुकून कमाने निकले थे,
सुकून गवां बैठे है।
इस बेदर्द सी दुनिया को,
हम दर्द दिखाने निकले है।।

©Sachin Mishra
  #snowpark
0c57095f31d3e8fb06544603a110cf50

Sachin Mishra

अक्सर मेरी नींद टूट जाती है, पर मुझे दुःख इसका नहीं है।
मुझे दुःख इस बात का रहा है, मैं ख़वाब में तुम्हें गले लगाने वाला था।
और मेरी नींद टूट गई, जितना दुःख नींद टूटने का है।
उसे कहीं ज्यादा इस बात से है की मैं तुम्हे ख़्वाब में भी गले न लगा पाया।।
क्यों ये नींद उसी वक्त टूटी है, जिस वक्त मैं तुम्हारे बेहद करीब था।
तुम्हे गले न लगा पाना, सिर्फ गले न लगा पाना नहीं है।
ये मेरे सालों की अधूरी चाहत है, जो ख़्वाब में भी पूरी नहीं हो रही।।

©Sachin Mishra #ख़्वाब
0c57095f31d3e8fb06544603a110cf50

Sachin Mishra

तेरे हिज्र में गुजारे दिन गिन जाए तेरी उम्र में,
मेरे आसूंओं का सैलाब हो खुदा करे।

©Sachin Mishra #airballoon
0c57095f31d3e8fb06544603a110cf50

Sachin Mishra

26 jan republic day हर जान तुझ पर कुर्बान है,
गीता हो या कुराना सब तुझ पर कुर्बान।

©Sachin Mishra #26janrepublicday
0c57095f31d3e8fb06544603a110cf50

Sachin Mishra

तेरी उलझनों को सुलझाए,
तेरे नाम पर लिखे गीत गुनगुनाएं।
तू महफ़िल में आ तो जा,
तेरे नाम की समा तो अपने हाथों से जलाएंगे।।

©Sachin Mishra #atthetop
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile