Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हे बताऊंगा अपने दिल का हाल तब तुम्हे पता लगेगा

तुम्हे बताऊंगा अपने दिल का हाल
तब तुम्हे पता लगेगा मेरे मन का उबाल
एक साल भी नहीं हुआ हमें
लेकिन साल भर बढ़ गया तुम्हारी उम्र का
मिश्री खाके बोलती हो 
आँखों से ही प्यार लुटाती हो
मुझे बिना हक़ के आजादी देकर
क्यों मुझे मेरी नजरों से गिराती हो
मोटी सी आँखे गोल से गाल
बाँहो में भरलो और जानलो मेरा हाल
आखिर तक साथ नहीं होंगें
लेकिन साथ क्यों नहीं है ये होगा सवाल

©Shubham joshi
  #जन्मदिन#प्यार#दुरी#गलती