Nojoto: Largest Storytelling Platform

अनकहे अल्फाज भी समझ जाती हैं माँ चहरे में छिपी उदा

अनकहे अल्फाज भी समझ जाती हैं माँ
चहरे में छिपी उदासी को भी देख लेती हैं माँ
तपते बदन को देखकर अपने अनुभव से
बिना थरमामीटर के बुखार नाप लेती हैं माँ
तुम दर्द में रहते हो तो बेचैन-सी हो जाती हैं माँ
मंदिर-मस्जिद में भी माथा टेक आती हैं माँ
अनसुना देख ईश्वर और खुदा की बातों को
फिर किस्मत से लड़ जाती हैं माँ
ये एक ऐसा आँचल हैं दुनिया में
उसकी गोद में सोने से बच्चे को
आराम ओर सुकून मिलता हैं
माँ के चरण ही ऐसे हैं इस दुनिया में
जहाँ झुक जाने मात्र से ही
भगवान का आशीर्वाद मिल जाता हैं
अच्छे कर्मों के फल से हमें 
माँ का प्यार मिलता हैं
ईश्वर ने ये सृष्टि बनाई हैं 
माँ शब्द में सारी सृष्टि समाई हैं

©Khüśhßôô Jâiñ
  #MothersDay #maa #lifeline
#माँ_मेरी_दुनिया #माँ_की_ममता