White देखो, कहना नहीं आता मुझे, लेकिन बेहद चाहते हैं तुम्हें, तुम हो तो दूर अभी, मगर पास आ जाते तो गले लगाना चाहते हैं तुम्हें, क्या लाओगे मेरे लिए, वो तुम खुद सोच लेना, बस वक्त ही चाहिए , मिलने जब भी आओ, इससे ज़्यादा कुछ और नहीं कहना चाहते हैं तुम्हें, बोलते बोलते अगर मैं चुप हो जाऊं, तो खुद समझ जाना, इससे ज़्यादा और कुछ नहीं समझाना चाहते हैं तुम्हें..!! -Kiran Verma ✍🏻 ❤️ 🧿 ©ख्वाहिश _writes #good_thought #Love