Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज भी है सबकुछ वही का वही नवीनता की कही से कोई

आज भी है सबकुछ   वही का वही

नवीनता की  कही से कोई खबर नहीं
वही फ़िज़ाएँ   वही हवाएं
खुशबू भी वही  फूल भी वही हैँ
भूख  प्यास की  हालत भी वही है
गम ख़ुशी का अहसास भी तो वही  है
कल तक जिसे  खुदा माना था  आज भी वही है
असली  खुदा  तोमुझे आज तक दिखा नहीं है
दिख भी गया कभी   तो  उसकी पहचान का
कोई  संदर्भ   भी नहीं है

©Parasram Arora #सब  कुछ वही का वही.......
आज भी है सबकुछ   वही का वही

नवीनता की  कही से कोई खबर नहीं
वही फ़िज़ाएँ   वही हवाएं
खुशबू भी वही  फूल भी वही हैँ
भूख  प्यास की  हालत भी वही है
गम ख़ुशी का अहसास भी तो वही  है
कल तक जिसे  खुदा माना था  आज भी वही है
असली  खुदा  तोमुझे आज तक दिखा नहीं है
दिख भी गया कभी   तो  उसकी पहचान का
कोई  संदर्भ   भी नहीं है

©Parasram Arora #सब  कुछ वही का वही.......