सर्द मौसम ठंडी हवाएं लहर मारते ये पंछी बेचारे , उत्सुक कही कोई चकवा चकोर खोजता है । तुम हो कहाँ ? हमारी प्रिये , बिरह में तेरे ये नयन घूमते है, है छोटी सी आसा कहि तो मिलोगी ? चकवा को चकोर की ख्वाइस जो है ।