Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुनिया में जो आया है उसे जीना पड़ता है..…..!!!! ……

दुनिया में जो आया है उसे जीना पड़ता है..…..!!!!
………………………………
हर आदमी नायक है और अभिनय करता है!
जिंदगी के रंगमंच पर मंचन करता है!!
ख्वाहिश लेकर उसकी पूरी फिल्म गुजर जाती!
दुनिया का हर व्यक्ति बस दर्शक बन जाता है!!
जिसकी कठिन जिंदगी गुजरी वो लाइफ का हीरो है!
जो जीवन के राह से भटके वो बिलेन बन जाता है!!
किरदार निभाना है सबको एक उम्र के बंधन तक!
फिर छोड़ के दुनिया सबको जाना पड़ता है!!
अच्छे कर्मों से मिलता इस दुनिया में अभिनय!
किए कर्म का फल सबको भरना पड़ता है!!
उठो सभी तैयार हो जाओ आज चरित्र तुम्हारा है!
दुनिया में जो आया है उसे जीना पड़ता है!!
हर करैक्टर वाकिफ है अपने अभिनय से यारों
मजबूरी में बेखबर को लिखना पड़ता है!!!
             अनुज बेखबर
…………………………………………

©Anuj thakur "बेख़बर" जीना पड़ता है
दुनिया में जो आया है उसे जीना पड़ता है..…..!!!!
………………………………
हर आदमी नायक है और अभिनय करता है!
जिंदगी के रंगमंच पर मंचन करता है!!
ख्वाहिश लेकर उसकी पूरी फिल्म गुजर जाती!
दुनिया का हर व्यक्ति बस दर्शक बन जाता है!!
जिसकी कठिन जिंदगी गुजरी वो लाइफ का हीरो है!
जो जीवन के राह से भटके वो बिलेन बन जाता है!!
किरदार निभाना है सबको एक उम्र के बंधन तक!
फिर छोड़ के दुनिया सबको जाना पड़ता है!!
अच्छे कर्मों से मिलता इस दुनिया में अभिनय!
किए कर्म का फल सबको भरना पड़ता है!!
उठो सभी तैयार हो जाओ आज चरित्र तुम्हारा है!
दुनिया में जो आया है उसे जीना पड़ता है!!
हर करैक्टर वाकिफ है अपने अभिनय से यारों
मजबूरी में बेखबर को लिखना पड़ता है!!!
             अनुज बेखबर
…………………………………………

©Anuj thakur "बेख़बर" जीना पड़ता है