Nojoto: Largest Storytelling Platform
anuj1048329161902
  • 425Stories
  • 516Followers
  • 3.7KLove
    3.8KViews

Anuj thakur "बेख़बर"

जा...तुझे माफ किया!!

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
cd2fd3b018c29c642988a0d3bd309f3a

Anuj thakur "बेख़बर"

White मैं परिंदा तो नहीं जो जमीं पे उतर जाऊंगा!
तन्हा बादल हूं गरज कर बरस जाऊंगा
मुझे पुलिंदा समझ बेसबब मिट्टी के ढेर का
नम हाथों से छुओगे तो बिखर जाऊंगा
कौन आया तेरी मसरूफ जिंदगी में दखल देने
कुछ दिन ठहरूंगा और एक दिन गुजर जाऊंगा
मेरी बात को कभी दिल से मत लगा लेना
मैं बेवफ़ा हूं अपने वादे से मुकर जाऊंगा
मैं जी कर भी आबाद न हो सका उम्र भर
अब शायद मरने के बाद ही निखर पाऊंगा
मेरी दुआ है तुझे खुशियां मिले जमाने भर की
मैं तो खुद गर्ज हूं ग़मों में भी संवर जाऊंगा
खुद का किरदार सौंप दिया तुझको मैने 
जैसा चाहोगे उस सांचे में उतर जाऊंगा!!
😔❤️

©Anuj thakur "बेख़बर"
cd2fd3b018c29c642988a0d3bd309f3a

Anuj thakur "बेख़बर"

प्यार, दर्द और ख्वाहिशों में गुजरी हैं कई उम्रें !
बस यूं ही नहीं बेखबर उम्रदराज हो गया !!

©Anuj thakur "बेख़बर" उम्र

उम्र #शायरी

cd2fd3b018c29c642988a0d3bd309f3a

Anuj thakur "बेख़बर"

White अगस्त के दिन गम ओ गश्त में गुजरे हमारे!
ये सितम्बर का सितम न जाने कैसे कटेगा۔۔۔!!

©Anuj thakur "बेख़बर" सितम्बर

सितम्बर #शायरी

cd2fd3b018c29c642988a0d3bd309f3a

Anuj thakur "बेख़बर"

White मैं वो रहा ही नहीं जो हुआ करता था!
शब्दों से धडकनों को छुआ करता था!
मुद्दतों बाद मिली थी मुंह मांगी मुराद फिर भी 
 उतना खुश नहीं जितना हुआ करता था!!

©Anuj thakur "बेख़बर"
cd2fd3b018c29c642988a0d3bd309f3a

Anuj thakur "बेख़बर"

White अभी तो बस मुहब्बत से रूबरू कराया है तुम्हें मैने !
ताकत से वाकिफ तब कराएंगे 
जब बात सम्मान की होगी!!

©Anuj thakur "बेख़बर" सब्र

सब्र #शायरी

cd2fd3b018c29c642988a0d3bd309f3a

Anuj thakur "बेख़बर"

Black मुझको मालूम है किस को क्या चाहिए था!
उसको दौलत, शोहरत और बदन चाहिए था
गांव में कई एकड़ रकबे की जमीन थी मेरे पास
और मुझे रहने को सिर्फ उसका दिल चाहिए था!!

©Anuj thakur "बेख़बर" जमीन

जमीन #शायरी

cd2fd3b018c29c642988a0d3bd309f3a

Anuj thakur "बेख़बर"

प्रेम हो या भोजन किसी को ज्यादा 
दे दो
तो वो अधूरा छोड़कर चला जाता है

©Anuj thakur "बेख़बर" अधूरा

अधूरा #शायरी

cd2fd3b018c29c642988a0d3bd309f3a

Anuj thakur "बेख़बर"

White उसे भी अपनी कारीगरी पर मलाल होता होगा!
खुदा के बनाए लोग अब खुद को खुदा समझते हैं!!

©Anuj thakur "बेख़बर" मगरूर

मगरूर #शायरी

cd2fd3b018c29c642988a0d3bd309f3a

Anuj thakur "बेख़बर"

खुद बेखबर और अखबार लिए फिरता है!
हर आदमी कई किरदार लिए फिरता है!!
तमाशा देखकर ताली बजाना नही छोड़ा!
खुद पर गुजरे तो फरियाद लिए फिरता है!!
खामोशी जब भी शोर मचाने लगे समझो!
हर कोई ऊंची आवाज लिए फिरता है!!
मैंने भी उन्हें रूखसती दे दी "बेखबर"!
जो जाने का सामान लिए फिरता हैं!!
रंजिशे, दंगे और कोलाहल नहीं लेकिन!
हर आदमी क्यों हथियार लिए फिरता है!!
सड़क से लेकर घरों तक महफूज नहीं लोग!
कौन है जो ऐसी सरकार लिए फिरता हैं!!
शिद्दत से नवाजी खुदा ने हर एक को जिंदगी
वो है कि मौत का सामान लिए फिरता है!!
दिलों में इंसानियत का कतरा भी नही रहा जिनके
वो मंदिर-ओ-मस्जिद में भगवान लिए फिरता है!!
इबादत ने बेजान पत्थरों को खुदा बना डाला!
बेखबर तू है कि बड़ा इंसान बना फिरता है!!!

©Anuj thakur "बेख़बर" इंसान

इंसान #कविता

cd2fd3b018c29c642988a0d3bd309f3a

Anuj thakur "बेख़बर"

बेकारी के मौके पर कुछ काम कमाने निकला हूं!
अपनी मेहनत के दम पर अंजाम दिखाने निकला हूं
चालाकी मक्कारी से धनवान नहीं बनना हमको
दौलत की दुनिया में बस नाम कमाने निकला हूं!!

©Anuj thakur "बेख़बर" निकला हूं

निकला हूं #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile