Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने कहा था ना, तू सबसे खूबसूरत है मेरे लिए तू भ

 मैंने कहा था ना,
तू सबसे खूबसूरत है मेरे लिए
तू भी तो मुझे कहती थी
मैं लाखो में एक हूँ तेरे लिए
फिर जिंदगी की अंगडाइयो ने
हमे क्यो जुदा कर दिया।
मैं गिर गया दुनिया की नजरों में  
बदनामियों की जंजीर से बंधकर
और तुझे सबकी नजर में खुदा कर दिया
अब मैं हूँ दुनिया मे खुद से हारा 
और निगाहे टिकी है जिसपर
तू वो है आसमां का सितारा मैंने कहा था ना माँ


#santosh_bhatt_sonu 
#संतोष_भट्ट_सोनू
#मां_मां_नहीं_ईश्वर_का_रूप_है 
#मां_तेरा_कोई_मोल_नही 
#माँकहतीहै
 मैंने कहा था ना,
तू सबसे खूबसूरत है मेरे लिए
तू भी तो मुझे कहती थी
मैं लाखो में एक हूँ तेरे लिए
फिर जिंदगी की अंगडाइयो ने
हमे क्यो जुदा कर दिया।
मैं गिर गया दुनिया की नजरों में  
बदनामियों की जंजीर से बंधकर
और तुझे सबकी नजर में खुदा कर दिया
अब मैं हूँ दुनिया मे खुद से हारा 
और निगाहे टिकी है जिसपर
तू वो है आसमां का सितारा मैंने कहा था ना माँ


#santosh_bhatt_sonu 
#संतोष_भट्ट_सोनू
#मां_मां_नहीं_ईश्वर_का_रूप_है 
#मां_तेरा_कोई_मोल_नही 
#माँकहतीहै