दिल से तुम्हारी यादों को निकाल ही नहीं पाता, सोचता हूं हम एक हो जाते तो कितना अच्छा हो जाता। दिल कहता है थोड़ा रो ले तकलीफ़ कम हो जाएगी, पर इन पत्थर आंखों में पानी का एक कतरा भी नहीं आता।। ©Kumar Sumit #Broken_Sumit #SAD