Nojoto: Largest Storytelling Platform

रोज़ रोज़ कहना कि प्यार है , यूँ अच्छा नही है , कभी

रोज़ रोज़ कहना कि प्यार है ,
यूँ अच्छा नही है ,
कभी मिलना सलीक़े से बतायेंगे ।
दिल के किसी कोने में छिपाकर रखा ,
वो यादों का गुलदस्ता ,
तुम्हें रूबरू दिखायेंगे ।
कुछ गज़ले हैं कुछ नज़्म है कुछ शायरी है,
पढ़ लोगी तो शायद तुम्हें समझ में ना आये ,
जब मिलोगी तो खुद ही सुनायेंगे ।
हर्फ़ दर हर्फ़ पलट देंगे चाहतों के ये पन्ने ,
ज़रा ठहरो तो ,
तुम्हें सब बतायेंगे ।
अपनी ख्वाहिशों को वक़्त के साये में ,
यूँ ही महफूज़ रहने दो ,
मिलकर इन्हें हम हकीकत बनायेंगे ।
रोज़ रोज़ कहना कि प्यार है ,
यूँ अच्छा नहीं है ,
कभी मिलना सलीक़े से बतायेंगे । Roz Roz khna ki pyar hai.... #Love#Nozoto#Poem
रोज़ रोज़ कहना कि प्यार है ,
यूँ अच्छा नही है ,
कभी मिलना सलीक़े से बतायेंगे ।
दिल के किसी कोने में छिपाकर रखा ,
वो यादों का गुलदस्ता ,
तुम्हें रूबरू दिखायेंगे ।
कुछ गज़ले हैं कुछ नज़्म है कुछ शायरी है,
पढ़ लोगी तो शायद तुम्हें समझ में ना आये ,
जब मिलोगी तो खुद ही सुनायेंगे ।
हर्फ़ दर हर्फ़ पलट देंगे चाहतों के ये पन्ने ,
ज़रा ठहरो तो ,
तुम्हें सब बतायेंगे ।
अपनी ख्वाहिशों को वक़्त के साये में ,
यूँ ही महफूज़ रहने दो ,
मिलकर इन्हें हम हकीकत बनायेंगे ।
रोज़ रोज़ कहना कि प्यार है ,
यूँ अच्छा नहीं है ,
कभी मिलना सलीक़े से बतायेंगे । Roz Roz khna ki pyar hai.... #Love#Nozoto#Poem
anshulsingh4558

Anshul Singh

New Creator