Nojoto: Largest Storytelling Platform
anshulsingh4558
  • 25Stories
  • 46Followers
  • 158Love
    106Views

Anshul Singh

I am an artist at living ,My work of art is my life...

  • Popular
  • Latest
  • Video
33f5cbf39200545726f2005858c071c4

Anshul Singh

White भाग अभागे रुठे हैं ,

साँसों की रुसवाई में ।

चाह शिथिल पड़ती जाती है ,

ख्वाबों की सुर्ख़ लड़ाई में ।

मन में अँधेरा होता है ,

दीमक यादों में लग जाते हैं ।

लाखों गाँठे जब पड़ जाती हैं ,

जीवन की साफ बुनाई में ।

टिके रहे फ़िर भी गर तुम ,

हार न तुमने मानी है ।

तो समझो अब सही समय है ,

गंगा पृथ्वी पर आनी हैं ।

हर कतरा रक्त बहा है जो ,

वो अपना रंग दिखायेगा ।

आँसू से सींचा भाग्य अगर ,

तो वो मोती बन जायेगा ।

इन्तज़ार का हर पल ,

स्वयं पर उपकार लगेगा ।

यातना लगने वाला जीवन ,

ईश्वर का उपहार लगेगा ।

याद रखो तुम हो विशिष्ट ,

मन पर गर अधिकार किया ।

हार नहीं है तब तक ,

जब तक ना स्वीकार किया ।

स्वप्न उसी का सच होता है ,

जो रातों में जगता है ।

पत्थर को सोना होने में ,

वक़्त तो लगता है ।

©Anshul Singh   हिंदी कविता@हौसला

हिंदी कविता@हौसला

33f5cbf39200545726f2005858c071c4

Anshul Singh

#LockdownStories #Ghar #Memories
33f5cbf39200545726f2005858c071c4

Anshul Singh

#OpenPoetry  है रण दुर्दम्य ,
                योद्धा प्रवीण ,
               अद्भुत शर से सज्जित तुरीण ।
               क्षत-विक्षत शव हैं पटे पड़े ,
               मस्तक वीरों के कटे पड़े ,
               कितनों पर मैंने वार किया ,
               कितनों का संहार किया ।
हे माधव ! इस धर्म युद्ध में मैंने अबतक ,
               धर्म पताका लहराई है ,
               युक्ति से मैंने युद्ध किया है ,
               शौर्य से विजय पायी है ।
               पर एक निहत्थे योद्धा पर ,
               बोलो कैसे मैं प्रहार करूँ ,
               जो रत है अपने रथ में अब ,
               उसका कैसे संहार करूँ ।
               क्या अर्जुन का बल क्षीण हुआ ,
               या आत्मबल संकीर्ण हुआ ,
               जो एक असहाय वीर पर ,
               मैं अपनी शक्ति दिखलाऊँगा ।
               विजय भी हो जाए माधव ,
               मैं कायर ही कहलाऊँगा ।
हे भगवन ! तुमने ही तो मुझको ,
                 धर्म मार्ग बतलाया था ,
                 अपने सामर्थ्य पर विश्वास करूँ ,
                 ये पाठ मुझे सिखलाया था ।
                 अब तुम ही मुझको धर्म से ,
                 विरत कैसे कर सकते हो ,
                 एक शस्त्रहीन पर शस्त्र उठाऊँ ,
                 ये कैसे कह सकते हो ?
                 बोलो ना माधव चुप क्यों हो ,
                 शंका का समाधान करो ,
                 अंधकार में  डूब रहा ,
                 आलोकित मेरे प्राण करो । #OpenPoetry #व्यथा #अर्जुनकृष्णसंवाद #कर्णवध
33f5cbf39200545726f2005858c071c4

Anshul Singh

मसला ये है कि कोई मसला नहीं है ,
वक़्त अभी हाथों से फिसला नहीं है ।
जो न कभी गिरा न सम्भला न डगमगाया है ,
समझो वो सफर पर निकला ही नहीं है । #Nozoto#Safar
33f5cbf39200545726f2005858c071c4

Anshul Singh

लाख नदियों से पटा पड़ा है समंदर मेरा ,
हर नदी मिल के यूँही गुम हो जाती है ,
चाहतों से लिपटा पड़ा है मन मेरा ,
हर रात जगकर कुछ सपने देखता हूँ ,
तुमने कभी देखा है वो रातों का मंज़र मेरा ,
लाख नदियों से पटा पड़ा है समंदर मेरा ।
आँसुओ को मैं ज्यादा तरजीह नहीं देता ,
कुछ बूँद ख़्वाहिशों की निकल जाती है ,
ये राहें काँटो से भरी कुछ गालियाँ हैं ,
तभी मेरे पैरों से बहता है लहू मेरा ,
लाख नदियों से पटा पड़ा है समंदर मेरा ।
यूँ ही खुद से लड़कर बना हूँ मैं काफ़िर ,
फिर भी ज़िंदगी की समझ रखता हूँ ,
हर रोज़ जहाँ सुकूँ के लिए आता हूँ  ,
वो भी किराये पे ही है घर मेरा ,
लाख नदियों से पटा पड़ा है समंदर मेरा ।
राहें तो पहले से अंजान थी मेरी ,
अब तो मंज़िल भी बेखबर लगती है ,
तुम्हारे साये में पनाह चाही थी ,
देखो क्या कर दिया तुमने हशर मेरा ,
लाख नदियों से पटा पड़ा है समंदर मेरा ।
 #NojotoQuote काफ़िर
#Astitva#Nozoto

काफ़िर #Astitva#Nozoto

33f5cbf39200545726f2005858c071c4

Anshul Singh

इस कदर मैंने तुम्हारे नाम ज़िन्दगी कर दी ,
होंठो की खामोशी आँखों की नमी कर दी ।
कि तसव्वुर के हसीं लम्हों में डूबकर मैंने ,
तुम्हारे नाम अपनी सारी शायरी कर दी । #NojotoQuote #Love#Nozoto
33f5cbf39200545726f2005858c071c4

Anshul Singh

थोड़ा नया सा प्यार है हमारा ,
थोड़ा digital सा है ।
तुम्हारे खत मुझे रोज़ मिलते हैं ,
कभी कभी तो कई बार ।
अच्छा है ना इन्तज़ार नही करना पड़ता ,
तुम्हारा mood कैसा है जानने के लिए ।
हाँ माना कि हम लैला मजनू ,
शेरी फरहाद नहीं है ।
पर गौर से देखो तो  ,
उनसे कुछ कम भी नहीं हैं ।
तुम कभी-कभी गुस्सा होती हो ,
फिर भी मेरे jokes पर मुस्कुरा देती हो ।
मैं भी तो रूठता हूँ ,
पर तुम तुरंत ही मना लेती हो ।
कभी-कभी गुस्से में block भी तो करता हूँ ,
पर कैसे भी अपनी बात तुम मुझतक पहुँचा ही देती हो ।
तुम्हें देखने के लिए भी इन्तज़ार नहीं करना पड़ता ,
हर रोज़ नयी profile pic लगा जो देती हो ।
मुश्किल बस इतनी है ,
कि तुम अब किताबों में भी दिखती हो ।
पढ़ना तो syllabus ही चाहता हूँ ,
पर उसमें भी तुम प्यार का कोई नया पाठ पढ़ा ही देती हो ।
 #NojotoQuote Digital Love....#Pyar#Nozoto#Loveintheair...

Digital Love....#Pyar#Nozoto#loveintheair...

33f5cbf39200545726f2005858c071c4

Anshul Singh

Maa  कुछ बात तो है आपके संस्कारों में माँ,
दूसरों की मदद को ये पाँव खुद ही बढ़ जाते हैं ।
कितना भी सोचूँ फँस जाऊंगा मुसीबतों में,
तो दिल और दिमाग आपस में लड़ जाते हैं।
दूसरों के दर्द को समझने की अक़्ल तो नहीं है,
फिर भी आँखों से आँसू बरबस ही निकल जाते हैं।
कभी कभी सोचता हूँ ये कैसा बना दिया आपने,
कितना भी टूट जाऊं पर उम्मीदों के गुम्बद अपने आप बन जाते हैं।
लोग कहते हैं मैं बहुत अंजान हूँ दुनिया के दांवपेंचों से ,
पर आपने सिखाया है सच्चे हो हौसलें तो रास्ते खुद ही निकल आते हैं।
जब भी परेशान होता हूं मैं अपनी गलतियों से,
आप की सीख के साये मेरी ढाल बन जाते हैं।
आप हमेशा कहती हैं मैं सबसे अनोखा हूँ ,
आपकी ये बातें मेरे जीने का अंदाज़ बन जाती हैं।
मैं जब भी हारने लगता हूँ ज़िंदगी की कश्मकश से,
आपकी सीख मेरे जीत का आगाज़ बन जाती है। #माँ#love#life
33f5cbf39200545726f2005858c071c4

Anshul Singh

भीड़ में भी मैं कितना अकेला होता हूँ ,
और तन्हाई में भी तुम मुझे तन्हा नहीं रहने देती ।
हवा के हर झोंके में होती है तुम्हारी खुशबू ,
और पेड़ों का लहराना तुम्हारी जुल्फों सा लगता है ।
आजकल चाँदनी रात में भी मैं गिनता हूँ सितारे ,
ये नीला आसमान तुम्हारी आँखों सा लगता है ।
तेज धूप में जब कभी भी छाँव दिखती है ,
ज़मी पर सो जाना भी तुम्हारी बाहों सा लगता है ।
अक्सर समझ नहीं पाता था मैं तुम्हारे अल्फ़ाज़ों को भी ,
पर अब किसी पर्वत पर फैले सन्नाटे में भी ,
मेरे कान बेगस ही तुम्हारी आवाज़ सुन लिया करते हैं ।
ऐसा लगता है तुम अभी पुकारोगी मेरा नाम लेकर ,
अब तो ये सन्नाटा भी अपना सा लगता है ।
सपनों को हक़ीक़त में बदलने की दौड़ में ही ,
शायद तुम छूट गयी कहीं पर ।
पर ज़िन्दगी की हक़ीक़त का हर लम्हा ,
तुम्हारे बिन अब एक सपना सा लगता है । #Rishta#Truelove
33f5cbf39200545726f2005858c071c4

Anshul Singh

थोड़ी बोझिल ,भीगी इस अंधियारी रात में ,
जगती हुई सुर्ख लाल सी तुम्हारी आंखे ,
शायद कुछ सपनों को संजो कर बैठी हैं ।
इस अपरिमित आसमान से बड़े है तुम्हारे सपने  ,
पर मुझे डर तुम्हारे सपनों से नहीं लगता ,
मैं डरता हूँ तुम्हारे आंखों में छिपे इस जुनून से ।
कही ये मुश्किल न करदे ज़िन्दगी के आसान लम्हों को भी ,
और वक़्त की हर चोट से धूमिल होता जाए ,
तुम्हारे मन का ये अलौकिक विश्वास ।
तुम बिखर न जाओ सपनों के इस आसमान से गिरके ,
पर कुछ भी हो जाये न छोड़ना ज़िन्दगी का दामन ,
और याद रखना कोई भी सपना तुमसे बड़ा नहीं है । #Sapna#fightfordreams#faith#meaningoflife
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile