वो दूर दूर सा रहने वाला दूसरों को खुश रखने वाला शक्श, देखा मैंने जिसे हमेशा दूसरों के लिए कुछ न कुछ करते, कभी किसी के आंसू पोंछते कभी किसी का सहारा बनते, जो उसके दिल के जख्म नजर आ गए एक बार, दिल को चीर के निकल गई उसकी कहानी आर पार, इज्जत बढ़ गई ह उसके लिए तस्वीर हो गई है उसकी साफ, धोखा देने की फितरत नहीं है उसकी, तोड़ता नहीं है वो किसी की भी आस, चाहे कोई मांग ले उससे उसके आखिरी सांस। ©Prashant kumar #ache #dost #Nojoto