White रिश्तों को बातों का लिबास नहीं उढ़ाया करते, उड़ जायेगे, सच् की आंधी सह नहीं सकते । अरे पागल, ये रिश्ते एहसासों से हैं पनपते , बिना शब्दों के भी करीब हैं आते । जो वक़्त की धूप में झुलस जाएँ, वो सायों में भी सुकून नहीं देते। जो दिल की चौखट में ठहर न पाए, ' नवनीत ' वो लफ्ज़ों में भी टिके नहीं बनते। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर