Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारी मोहब्बत ने रंग दिखाया साहित्यिक रुचि के माध

हमारी मोहब्बत ने रंग दिखाया 
साहित्यिक रुचि के माध्यम से
 हम एक दूसरे के करीब आए
तुम भी मेरी तरह लिखने लगे 
 अखबार में छपने लगे  
मुझे बेहद खुशी मिलती थी
तुम्हारे लेख पढ़कर 
सच कहता हूं, गुलज़ार 
मैं अपने लेखों से ज्यादा पढ़ता हूं
तुम्हारी कविताओं को यार 
मुझे लगा, अब हम दोनों
दोस्ती की मस्ती में रंग जाएंगे
 किंतु तुम्हारी संकीर्ण सोच
 फिर आडे आ गई। 
क्रमशः

©Azaad Pooran Singh Rajawat
  #Gulaab #गुलजार#