कुछ अलग सी बात थी वहा की हवाओं में भी, उनमें भी प्रेम भरपूर मिला था, राधा नाम ही काफ़ी था मेरे कान्हा को पाने के लिए, उस मिट्टी में बस उनका प्रेम घुला था! कुछ अलग सा आनंद पाया मैने, बांके बिहारी के सम्मुख... अपना चित,चिंतन सब खो बैठी मैं और पा लिया मैने वहा जन्नत के सुख को! ❣️🙏❣️ ©Alfaazdeepali deep #कृष्णा #मथुरा