Nojoto: Largest Storytelling Platform

दूर तक कोई नहीं है हैं तो बस तंहाइयाँ। एक साया है

दूर तक कोई नहीं है हैं तो बस तंहाइयाँ।
एक साया है मेरा और  मेरी परछाईयाँ।। 
मै हूँ सागर का किनारा दूर मंजिल है मेरी।
है अंधेरा ही अंधेरा खो गयी रानाइयाँ।। 
दिल में है मातम मेरी आँखों में नूर ए अश्क भी।
हो खुशी की धुन ये लगता रो रही शाहनाईयां।।

©Aashutosh Aman.
  #tanhayiyan