#intezaar मेरे अल्फाज लफ़्ज़ों के काग़ज़ पे जब बिखेरते हैं,हाले दिल मेरी कलम से सदफ पे बेजा रंग भरते है//१
जालिमों से कह दो की मेहशरे अंजाम क्या होगा,ये कमजर्फ लोग मुझसे नाहक जंग करते है//२
सितमगर ताउम्र लगेगी तुझे_मुझे भुलाने में,के जख्मी
दिलों के ज़ख़्म कहाँ जल्द भरते हैं//३
ज़माना तेरी चालाकिया चालबाजियां खूब जाने
है,पर हम जान बूझकर तुझे दरगुजर करते है//४
"शमा"अब ताज्जुब न कर ये वो दौर है,के जिसमे लोमडी सियार भी एक साथ शिरकते सफर करते है//५ #shamawritesBebaak#writersofindia#poetsofindia#poetrycorner#nojotocreator nojoto #nojotihindi@Suditi Jha@Satyajeet Roy@Mukesh Poonia@Satyaprem Upadhyay qais majaz,soofi