Nojoto: Largest Storytelling Platform

दर्द इतना है ना किसी को बता सकता ना छुपा सकता और ज

दर्द इतना है ना किसी को बता सकता ना छुपा सकता
और जख्म भी ऐसे दिए कि ना दिखा सकता ।

और अब तो प्यार से भी डर लगता है 
बार बार ये आंखों के अश्क़ छिपा नही सकता ।

कितनी रो रो के राते गुजरी थी तेरी याद में
ये बाते में तुम्हें अब बता नही सकता ।

दिल वापिस प्यार करने को कहता है कई बार
रोक लेती हैं पुरानी यादें में बता नही सकता ।

उसे वापिस आने को कहने से डर से लगा रहता है
वो रूह में बस गया इस कदर में बता नही सकता ।

ये दिल तो हमेशा उसी का रहना चाहता हैं
बस धोखा नही मिल जाये जाकिर ये दिल को बता नही सकता ।

और जीने लगा था उसे भुलाकर वापिस अपनी जिंदगी में
पुराने प्यार के लिए इसे भूल नही सकता ।

वो पास आकर भी मेरे से दूर रहना चाहती है
में ये सोच सोच के कितना दुखी था लफ़्ज़ों में बता नही सकता ।

#jakir

©JAKIR HUSAIN #HappyNewYear
दर्द इतना है ना किसी को बता सकता ना छुपा सकता
और जख्म भी ऐसे दिए कि ना दिखा सकता ।

और अब तो प्यार से भी डर लगता है 
बार बार ये आंखों के अश्क़ छिपा नही सकता ।

कितनी रो रो के राते गुजरी थी तेरी याद में
ये बाते में तुम्हें अब बता नही सकता ।

दिल वापिस प्यार करने को कहता है कई बार
रोक लेती हैं पुरानी यादें में बता नही सकता ।

उसे वापिस आने को कहने से डर से लगा रहता है
वो रूह में बस गया इस कदर में बता नही सकता ।

ये दिल तो हमेशा उसी का रहना चाहता हैं
बस धोखा नही मिल जाये जाकिर ये दिल को बता नही सकता ।

और जीने लगा था उसे भुलाकर वापिस अपनी जिंदगी में
पुराने प्यार के लिए इसे भूल नही सकता ।

वो पास आकर भी मेरे से दूर रहना चाहती है
में ये सोच सोच के कितना दुखी था लफ़्ज़ों में बता नही सकता ।

#jakir

©JAKIR HUSAIN #HappyNewYear