वो दिन वो लम्हा भी कितना खास था, बने थे एक दूजे के कितना एक दूजे पर विश्वास था, कुछ कसमें तूने खाई थी कुछ मैंने, कुछ तूने निभाई थी कुछ मैंने, ख़ुशी में ही नहीं तूने दुख में भी मेरा साथ निभाया, हाथ थाम्बा मेरा ऐसे कि मैं कभी ना डगमगाया, की मैंने कई ग़लतियाँ मगर तूने नजर अंदाज किया, हर परिस्थिति में मेरा ही साथ दिया, बस यही मांगता हूँ मैं रब से तां उम्र तू यु ही मेरे साथ चलना, इस जन्म में ही नहीं हर जन्म में मुझे तू ही मिलना | मेरी जीवन साथी #Marraige