तुम्हारी तस्वीर तुम्हारी तस्वीर को दिल में छुपा रखा है, हर लम्हा इसे हमने सजा रखा है। जो कभी रूठे भी तुम, तो कोई ग़म नहीं, इस तस्वीर में ही तुम्हें मना रखा है। तुम्हारी आँखों की चमक, रातों को रौशन कर दे, इस दिल की हर धड़कन को जिंदा कर दे। जो हकीकत में तुम साथ नहीं हो अभी, तुम्हारी तस्वीर ने ही हमें संभाल रखा है। खामोशी से हर दिन तुमसे बातें कर लेता हूँ, तेरी तस्वीर में, खुद को देख लेता हूँ। इश्क़ का ये रंग कुछ ऐसा चढ़ा है, तुम्हारी तस्वीर में ही दुनिया बसा रखा है। ©UNCLE彡RAVAN #WinterLove