Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुना है हर खामोशी,हर आहट कुछ कहती है कैसे पढ़ लेत

सुना है हर खामोशी,हर आहट कुछ कहती है 
कैसे पढ़ लेते हो मुझसे पहले मेरे मन की बात 
तुमसे मिली तो ये जाना लोग सच कहते हैं
मेरी बेरंग सी जिंदगी में तुम इंद्रधनुष का रंग हो 
जब भी कुछ लिखने बैठू अक्सर उलझ जाती हूं 
तुम्हें सोचना,तुम्हें पढ़ना,तुम्हें गुनगुनाना,तुमसे बातें करना 
तुम्हारे आने की हल्की सी आहट से मेरे बिखरे पड़े 
शब्दों को अल्फाज मिल जाते हैंt

©Pushpa Rai
  #सिर्फ_तुम
#बेइंतहा_मोहब्बत