दोनों देशों को एक नदी का पानी अलग करता है, जिस दिन ये सूख जाएगी क्या एका हो जाएगा।। जिस दिन अलग हुए थे उस दिन एक पुल तोड़ा था हमने, अब ये पुल तो दुबारा बन नहीं सकता, झगड़ा है ठेका किसको जाएगा। महाराज पुर का ठेका दिल्ली यूपी बार्डर पर है, अब ये पुलिस वाले की मर्ज़ी है किसको छोड़कर किसे पकड़ा जाएगा।