Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो, हौसला पहाड़ सा , शेर की दहाड़ सा । है मुश्किल



हो, हौसला पहाड़ सा ,
शेर की दहाड़ सा ।

है मुश्किलें कुछ नही ,
बस राह की है ठोकरे  ।

बड़े चल , बड़े चल ,
खुद को बस तू झोंक रे ।

समय सब लील जायेगा ,
तू बाद में पछतायेगा ।

भुजाओं में अभी जोर है ,
हवाओ में भी शोर है ।

हाथी सा चिंघाड़ तू ,
फौलाद को भी फाड़ तू ।

इस राष्ट्र का तू है  युवा , 
इस राष्ट्र को तू दे दिशा ।

हर उठने वाली आँख का,
तू नामोनिशा  दे मिटा ।

- राजेश "राणा"

©Rajesh Raana
  युवा दिवस
#युवा #youth #Nojoto #nojotonews #युवादिवस