Find the Best युवादिवस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
पूर्वार्थ
उठ जाग अब मेरे देश के नौजवान तेरे सोने से पूरा जग परेशान आलस की आंधी में क्यों खो रहा है । नशे की नींदों में क्यों इतना सो रहा है । तूने ही देश को बुलंदियों पर है लाना अपनी काबिलियत से है इतिहास रचाना । पर तू तो खुद ही हो कमजोर गया । न जाने किधर वो तेरा जोर गया । लगते थे जोश के जो हर बरस मेले । हो गए सब अपने स्वार्थ में अकेले। नशे की सरिता में क्यों खुद को डुबो रहा है । अपनी अमूल्य ताकत को युहीं क्यों खो रहा है । अब भी वक़्त है , जाग कर कुछ कर दिखाने का नाम भारत का आसमान में चमकाने का देखना नहीं मुड़ कर पीछे , जब तक दिखे ना साहिल कर जूनून से मेहनत , मिलेगी एक दिन तुझे मंजिल । वो कबड्डी की महक और कुश्तियों का कोना । क्यों नशे की जिद में तुझे , पड़ा ये सब खोना । ताकत और जोश का रच दे फिर से इतिहास । न तेरी कमजोरी का उड़ाए , दुनिया उपहास । बहन बेटियों की इज्जत का बन तू रखवाला । न इनका कर अपमान , बन तू खुद में मतवाला । तेरी ताकत के किस्से हो हर ओर, ऐसी ही कर आशा तू कर कर्म फिर से जिंदादिली के , ऐसी ही कर अभिलाषा तू । अब न रह तू अपनी शक्तियों से अनजान उठा शस्त्र अपने , बन जा महान उठ जाग मेरे देश के नौजवान तेरे सोने से पूरा जग परेशान ©पूर्वार्थ #युवादिवस
पूर्वार्थ
बादलों के झुरमुटों से छा रही हमारे दिल पे आज की सुहानी भोर, देखो! खुशियाँ भरी दुआएं ला रहीं हैं यह हवाएं नई आशाएं जागी, देखो! हे ज़िन्दगी! तेरे दायरे में हम, तो क्या! हे ज़िन्दगी! तू ना समझ हमें कम! हे ज़िन्दगी! अपने होंसलों के दम पर! लिख रहे नई कहानी, देखो! उसकी मेरी अपनी ज़बानी, देखो! बदल रहें हैं हम और यह ज़िन्दगी बदल रही अब तो बदल रहा समाँ. प्यार से रोक कर बढती नफरतों को बना रहे युवा नया जहाँ. चाह से, परवाह से एकता की शान से दोस्ती के मान से एक दुसरे के सम्मान से दुश्मनी, नफरतें छोड़ आये हम पिछले किसी मोड़ पर, अब तो ज़िन्दगी जी रहे इधर जिंदादिली ओड़ कर. देख ज़िन्दगी! तेरे दायरें में हम पर, ज़िन्दगी! किसी हार से न हारे हम! आह ज़िन्दगी! नई रौशनी के धारे हम. नयी दिशा की नयी कहानी देखो! युवा दिलों की यह रवानी देखो लो! #अंतराष्टीय युवा दिवस ©पूर्वार्थ #युवादिवस स
Mamta Singh
जाेर है इतना बाजूओं में आस्मां काे आगाेश में भर लेते है फाैलादी है इरादे इनके गंगा भी धरा पर ला देते है ज्ञान हाे विज्ञान हाे हर जगह है इनका जलवा रण बांकुड़े ऐसे की देते सबकाे हाेड़ है वाणी में है जाेड़ इतना कि सिर्फ भगवा पहन के भी पूरे विश्व काे एक सूत्र में देते जाेड़ है आप सब काे राष्ट्रीय युवा दिवस की बहुत शुभकामनाएं🙏🙏 इरादा #ज्ञान #विज्ञान #युवादिवस #भगवा #yqbaba #yqdidi #yqdada #yqhindi
Sita Prasad
यूं ही नहीं बने थे वे स्वामी! समझना काफी नहीं, समयोचित उपयोग करना सीखना है।। स्वामी विवेकानंद जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। उनकी जयंती को युवा दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। #स्वामीविवेकानंद #युवादिवस #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
स्वामी विवेकानंद जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। उनकी जयंती को युवा दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। #स्वामीविवेकानंद #युवादिवस #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreKasim Crestfallen
सोच एक सतर्क पीढ़ी की, मजबूती सफलता के सीढ़ी की, सही दिशा उन भटकों को, पाखंड और झूठे भक्तों को, हौंसले की एक जान नई सी, हम सब को, पहचान नई सी, तेरे करमों की बात करता हूँ, तुझे सच्चे मन से याद करता हूँ। स्वामी विवेकानंद जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। उनकी जयंती को युवा दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। #स्वामीविवेकानंद #युवादिवस #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqhindi #motivation
स्वामी विवेकानंद जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। उनकी जयंती को युवा दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। #स्वामीविवेकानंद #युवादिवस #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqhindi #Motivation
read moreशब्दिता
अनुशीर्षक पढ़ें हमारे भीतर वायु की भांति कार्य करने का अदम्य साहस एवं इच्छाशक्ति निहित है। जो कुछ भी इस संसार में बाह्य रूप से है वह आपके भीतर भी समाहित है जब तक आप है तब तक इस सृष्टि तब तक यह समाज भी रहेगा आपकी इच्छा शक्ति अगर सकारात्मक है तो वह कभी आपको हारने नहीं देगी और वह आप अगर किसी कारणवश हारते भी हैं तो आप हारेंगे नहीं उस ना हारने का कारण यह है की संसार ने औपचारिक रूप से आपको हारा हुआ घोषित किया है किंतु अनौपचारिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो मनुष्य की इच्छा शक्ति सकारात्मक है तो वह कभी भी हार नहीं सकता यह
हमारे भीतर वायु की भांति कार्य करने का अदम्य साहस एवं इच्छाशक्ति निहित है। जो कुछ भी इस संसार में बाह्य रूप से है वह आपके भीतर भी समाहित है जब तक आप है तब तक इस सृष्टि तब तक यह समाज भी रहेगा आपकी इच्छा शक्ति अगर सकारात्मक है तो वह कभी आपको हारने नहीं देगी और वह आप अगर किसी कारणवश हारते भी हैं तो आप हारेंगे नहीं उस ना हारने का कारण यह है की संसार ने औपचारिक रूप से आपको हारा हुआ घोषित किया है किंतु अनौपचारिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो मनुष्य की इच्छा शक्ति सकारात्मक है तो वह कभी भी हार नहीं सकता यह
read moreRajesh Raana
हो, हौसला पहाड़ सा , शेर की दहाड़ सा । है मुश्किलें कुछ नही , बस राह की है ठोकरे । बड़े चल , बड़े चल , खुद को बस तू झोंक रे । समय सब लील जायेगा , तू बाद में पछतायेगा । भुजाओं में अभी जोर है , हवाओ में भी शोर है । हाथी सा चिंघाड़ तू , फौलाद को भी फाड़ तू । इस राष्ट्र का तू है युवा , इस राष्ट्र को तू दे दिशा । हर उठने वाली आँख का, तू नामोनिशा दे मिटा । - राजेश "राणा" ©Rajesh Raana युवा दिवस #युवा #youth #Nojoto #nojotonews #युवादिवस
युवा दिवस #युवा #youth #nojotonews #युवादिवस
read moreAnil Prasad Sinha 'Madhukar'
इन महान आत्मा के बारे में क्या कहना, जिसने भारत का विदेशों में गरिमा बढाया, जिसने राम कृष्ण परमहंस को गुरू बनाया, जिसने माँ काली को अपना दुःख बताया, जिसने शिकागो में विश्व धर्म परिषद में भारत का प्रतिनिधित्व कर नाम कमाया, जिनका संदेश (उठो जागो और तब तक चैन की सांस न लो जब तक भारत समृद्ध न हो जाय) को भारत के जन जन तक पहुँचाया, वो नरेन्द्र दत्त भारत का स्वामी विवेकानंद कहलाया, नमन ऐसे महापुरुष के चरणों में कोटि कोटि नमन। स्वामी विवेकानंद जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। उनकी जयंती को युवा दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। #स्वामीविवेकानंद #युवादिवस #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #_मधुकर #anil_madhukar
स्वामी विवेकानंद जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। उनकी जयंती को युवा दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। #स्वामीविवेकानंद #युवादिवस #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #_मधुकर #anil_madhukar
read morearrey.oh.chachu
Sirf kheltey hai Zindagi ka juaa स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारण करें। #युवादिवस #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारण करें। #युवादिवस #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read morevishnu prabhakar singh
स्वामी विवेकानन्द होने का अर्थ औसत से अक्षत की ओर रहित अतरिक्त आशीर्वाद के सटीक मार्गदर्शन पर जिसका आविर्भाव ब्रह्म संतुष्टि है जो रामकृष्ण परमहंस का साध्य व्यक्तित्व था। आधुनिक वेदांत की आत्मा महान कलयुग में प्रकृति, चाहे वो, नैसर्गिक हो या अनैसर्गिक महान कलयुग में प्रवृति, चाहे वो अध्यवसाय हो या तदनुकूल हो अधीन हो, शुद्धता ढूंढता है। (कृपया, अनुशीर्षक अवश्य पढ़ें) प्रिय रचनाकारों, इनकी रचनाओं में से कुछ रचना के प्रभाव से मेरा भी निर्माण हुआ है।विशेष रूप से, शिक्षा और भारतीय व्याख्यान जैसे पुस्तकों से। उनका वेदांत को अक्षरसः लेना, तार्किक होना, अन्धविश्वास विरुद्ध होना और इसलिए भी सफल गुरु प्राप्त करना एक महान कलयुगी उदाहरण है।इस आधार पर मैंने उपरोक्त कविता लिखने का भाव भरा प्रयास किया है। युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!! प्रेम!
प्रिय रचनाकारों, इनकी रचनाओं में से कुछ रचना के प्रभाव से मेरा भी निर्माण हुआ है।विशेष रूप से, शिक्षा और भारतीय व्याख्यान जैसे पुस्तकों से। उनका वेदांत को अक्षरसः लेना, तार्किक होना, अन्धविश्वास विरुद्ध होना और इसलिए भी सफल गुरु प्राप्त करना एक महान कलयुगी उदाहरण है।इस आधार पर मैंने उपरोक्त कविता लिखने का भाव भरा प्रयास किया है। युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!! प्रेम!
read more