यकीनन वो मेरी नहीं मगर, मै तो उसीका रहूँगा उम्र भर। चाहे राह मै हज़ारों मुश्किलें, फ़िर भी चाहूँगा खोके नज़र। किसी जो रोज़ टकराएं ग़र, चला जाना अजनबी बनकर। जो दिखने लगो अक्सर मुझे, समझूँगा है दुआओं का असर। माना के होगा मिलना मगर, तेरे इश्क़ मै होगी नयी सहर। ©Rashmi Ranjan Rath #nojotonazm #nojotohindi #तेरा_हूँ