Nojoto: Largest Storytelling Platform
rashmiranjanrath4342
  • 17Stories
  • 2Followers
  • 85Love
    0Views

RR Rath

  • Popular
  • Latest
  • Video
956f58d2983a6ce95fce288ee5ce31a1

RR Rath

एक नई कहानी मै पैमाना नया है, 
नई नई जवानी का ज़माना नया है। 

चांदनी, रोशनी, चाहतें, रंगीं मौसम, 
नई मेहरबानी का अफ़साना नया है।

©RR Rath #HappyRoseDay #roseday #नया_है
956f58d2983a6ce95fce288ee5ce31a1

RR Rath

हर हंसी को हँस के बुलाया कर, 
खेल ना बिगाड़े आया जाया कर। 

रोज़ कहते हैं मुस्कुराहट ज़ेवर है, 
रोज़ फिर कहते हैं मुस्कुराया कर। 

हर चश्मे से बड़ी हसीन लगते हो,
तोड़ मरोड़ झूटी क़स्में खाया कर। 

जहाँ मै चलना भी इक आदत है, 
मिलेंगे रोज़ ही पत्थर बताया कर। 

अब तो तुममे भी बादशाही मिले, 
गुज़रते लोगों को भूल जाया कर। 

रोज़ सुनते हैं दिलकशी बढ़े न घटे,
ख़ुद को पछाड़ परेशान आया कर।

वो शहद सा उतरता नहीं लफ़्ज़ों मै,
हर शाम यादों को ना सताया कर।

©RR Rath
  #nojotogazal #nojotohindi #nojoyo_hindi_ghazal #बुलाया_कर #यादों_को
956f58d2983a6ce95fce288ee5ce31a1

RR Rath

लगता है तुम पे हक जताने लगे हैं,
माफ़ी का हक शायद खोने लगे हैं।

खुशबुएँ ढूंढने आए हैं तेरे शहर मै,
उन्हीं खुशबूओं शायद डूबने लगे हैं।

शाम की रोशनी मै तुम भीगी हुई हो,
वहीँ खुदको शायद भिगोने लगे हैं।

तुमहैं गुनगुनाता जा रहा है फ़कीर,
फ़िर एक नज़्म शायद बनाने लगे हैं।

जहां भर के बहाने करके मिलते हैं,
अब ये बहाने शायद उकताने लगे हैं।

©Rashmi Ranjan Rath #Rose #nojotonazm #nojotohindi #nojatolove #लगता_है #बाहाने
956f58d2983a6ce95fce288ee5ce31a1

RR Rath

यकीनन वो मेरी नहीं मगर,
मै तो उसीका रहूँगा उम्र भर।

चाहे राह मै हज़ारों मुश्किलें,
फ़िर भी चाहूँगा खोके नज़र।

किसी जो रोज़ टकराएं ग़र,
चला जाना अजनबी बनकर।

जो दिखने लगो अक्सर मुझे, 
समझूँगा है दुआओं का असर।

माना के होगा मिलना मगर,
तेरे इश्क़ मै होगी नयी सहर।

©Rashmi Ranjan Rath #nojotonazm #nojotohindi #तेरा_हूँ
956f58d2983a6ce95fce288ee5ce31a1

RR Rath

धूप से क्या निकल घटाओं से सामना हुआ है, 
किताबें क्या हटी ज़िंदगी एक बहाना हुआ है। 

सितारों को चमकने दो फलक पे आस्माँ जैसा, 
हस्ते रोते सावन देखो कितना सुहाना हुआ है। 

पत्थरों की ज़ुबाँ से सुना दो क़दम पे है तेरी गली, 
अपने घर मै आराम से बैठे हुए ज़माना हुआ है। 

दूरीयों मै दर्द जला कर आते हैं रोशनी के लिए, 
उम्मीद के हाथ बढा़ कर दिल जलाना हुआ है।

©Rashmi Ranjan Rath #हुआ_है #नज़्म #kritty_shetty_pic #nojotonazm #nojotohindi #nojatolove
956f58d2983a6ce95fce288ee5ce31a1

RR Rath

मुझे दे रहे हैं तसल्लियाँ उल्फ़त के किसी नाम से, 
आ कभी मन्ज़र-ए-आम पर वफ़ा के अंजाम से। 
(मन्ज़र-ए-आम = सार्वजनिक प्रदर्शन, उल्फ़त- मोहब्बत)

न ग़रज़ न वास्ता फ़िर भी सवाल मुहब्बत से क्या, 
तेरे ज़िक्र से, तेरी फ़िक्र से बैठा है जवाब शाम से। 

मेरे माज़ी कर न राह-ए-वफ़ा मै ख़ुशी की तलाश, 
तू पिला इसी चश्म-ए-जाम से के चले हर गाम से। 
(मर्हबा = बहुत ख़ूब,शाबाश), (चश्म-ए-जाम =नशीली आंखें)

तेरी फ़लक पर रोना नसीब में है औरों क्या गिला, 
कभी कर ले आ के मुक़ाबला के फ़कत शाम से। 
(फ़लक = आसमान), (फ़कत=बस इतना ही)

©Rashmi Ranjan Rath #nojotonazm #nojotohindi 
#Anger
956f58d2983a6ce95fce288ee5ce31a1

RR Rath

प्यार का सिला राज-ए-राह बताता है, 
दिल ही दोस्त बन दुश्मनी निभाता है।

ज़ख़्म कोई दीजिए जानेवाले जुदाई में, 
ज़िन्दगी तो मज़े मज़े मै छटपटाता है। 

होगा करम के दायरे सारे मीट जाएंगी, 
इतना बता क्यूँ वो हर पल सताता है। 

लड़खड़ाने लगे हैं क़दम आग लगा कर, 
अब तो अपना पता दूर से मुस्कुराता है। 

इश्क़ ख़ता है और जान सा ख़ास भी है,
जितनी दफ़ा सोचू नजऱ बस वो आता है। 

तुम्हारा तलबगार हूं फिरुं छत पे अकेले,
जब भी जलवा दिखा चाँद भी लजाता है।

रूठने का अंदाज़ दर्द देती है जी भरके,
कुछ बहाना बना के लगे तू ही बुलाता है।

©Rashmi Ranjan Rath #nojotonazm #राज-ए-राह #तलबगार_हूं
956f58d2983a6ce95fce288ee5ce31a1

RR Rath

एक पुराने मौसम पे पुरवाई तेरा नाम लेते हैं, 
ऐसा होता है तन्हाई से हम इन्तक़ाम लेते हैं। 
(पुरवाई - पूर्व से चलने वाली हवा)

यादों से पलकें भीगाने लगे बर्बादी के फ़साने, 
कितनी मीठी है रुसवाई यारों का नाम लेते हैं। 
(रुसवाई = बदनामी)

दो शक़्लें दिखाके आईना यही जुर्म करता है, 
मेरे साथ चले सौदाई मुहब्बत से काम लेते हैं। 
(सौदाई = पागल, बावला)

ख़ामोशी की लम्बी ख़ामोशी हर क़दम गिरे ग़र, 
बात सुनी सुनाई करके कैसे गिरके थाम लेते हैं। 

लुभाते हुए ख़्वाबों को भटकर जुनूँ की राहों में 
एक आवाज़ दिखाई दे अक़्ल इक बेनाम लेते हैं।

©Rashmi Ranjan Rath
  #nojotonazm #nojotohindi #nojatolove #nojoto_fasana
956f58d2983a6ce95fce288ee5ce31a1

RR Rath

मोहब्बत करनेवाले एक काम तो कर,
खुलके तू खुदको उसके नाम तो कर।

करेंगे बहुत तुझे सवाल जहां मै मगर,
खुदको उस हाल तक बदनाम तो कर।

बेशक तू उसका है और वो तेरी होगी,
जल्दी से कोई हांसिल मुकाम तो कर।

करले दावे हज़ारों मै चांद सितारों की,
अपने नाम कोई भी इल्ज़ाम तो कर।

कांटों, चिराग़, फुल, पत्थर आयें अगर,
नादानी मै एक बार फ़िर बेनाम तो कर।

©Rashmi Ranjan Rath #nojotonazm #मोहब्बत_करनेवाले #एक_काम_कर
956f58d2983a6ce95fce288ee5ce31a1

RR Rath

दोपहर की धूप मै चलते रहे हम,
गुज़रे शाम को रोते हस्ते रहे हम।

सुनी सुनाई बात नहीं है शहनाज़,
लुटा के खुदको मुस्काते रहे हम। 

बरगद के पेड़ पे मुहब्बत की रात,
सदियों का इन्तज़ार करते रहे हम।

नादां नादानी पलकों पे बिखरे हैं,
फ़िर राह मै सालों बैठते रहे हम।

सूखे पत्तों सी ये ज़िंदगी है जनाब,
दरख्तों से गिर के मिटते रहे हम।

 गंगा किनारे वो आब-ए-ज़मज़म,
राधे श्याम मोहम्मद कहते रहे हम।

©Rashmi Ranjan Rath #nazm #nojotolife
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile