Nojoto: Largest Storytelling Platform

महान आत्माओं का किसी उच्च धर्म में जन्म लेना उनक

 महान आत्माओं का 
किसी उच्च धर्म में जन्म लेना उनकी प्राथमिकता नही होती 
और न ही आवश्यकता उनका जन्म तो पहले से ही तय होता किसी विशेष उद्देश्य कि पूर्ती के लिए, 

मानव समुदाय को 
उनके सार्वभौमिक अधिकारों को दिलाने के लिए, 
वे तो आते ही हैं इस धरा पर एक नया इतिहास गढ़ने 
कल्याणक शक्तिमान के रूप में 

जो अपने 
सार्थक उद्देश्य को पूर्ण कर वापिस समाहित हो जाते हैं 
उस दिव्य प्रकाश पुंज में जिनकी आज्ञा को शिरोधार्य कर 
वे अवतरित हुए थे ।।

©rajeshwari Thakur
  #अवतरण #
💖💖💖💖💖

#अवतरण # 💖💖💖💖💖 #विचार

7,433 Views