Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajeshwarithakur3314
  • 110Stories
  • 349Followers
  • 4.4KLove
    7.3LacViews

rajeshwari Thakur

I love Art & l like Artistic Mind Author, Poetry, Story Tailor, Video Creator, food blog, Nature,social worker..✍✍✍

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b93ca3979e13218f1f34d6099544956c

rajeshwari Thakur

New Year 2025 डियर 25 आज तुम आए हो और कल चले भी जाओगे।
क्यूंकि यह दुनियां परिवर्तन शील हैं। यहां पर सब कुछ बदल जाता हैं। मैं तुम और वे सभी चीजें जिनमें प्राण हैं और नही भी। हम आने वाले हर वर्ष से उम्मीद करते हैं और आशाएं रखते हैं। आए हो तो इस बार जाने से पहले, वे सभी 
सार्थक बदलाव कर जाना जिसकी सभी तुमसे 
टोह लगाए बैंठे हैं। मानोगे न उन सब कहना। 
तभी तो इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में 
तुम्हारा नाम अंकित होगा।
वर्ना जैसे सब चले गए 
बिल्कुल वैसे ही तुम 
भी प्रस्थान कर 
जाओगे

©rajeshwari Thakur #Newyear2025
b93ca3979e13218f1f34d6099544956c

rajeshwari Thakur

Village Life आदिवासी देवों की 
बिल्कुल भी चाह नही होती, 
ईंट सीमेंट से बनी कोई चारदीवारी।

उन्हें तो भाते हैं 
झरने,सुरम्य प्रकृति
और सुंदर नील गगन रूपी छतरी।

इंसान देवताओं को 
चार दिवारी में कैद कर 
उनके संरक्षण की बात करते हैं। 

कभी जाकर देखना 
आदिवासियों के देवगुड़ी पर
वहां पे उनके अविचल प्रमाण स्थापित होते हैं।

©rajeshwari Thakur #villagelife
b93ca3979e13218f1f34d6099544956c

rajeshwari Thakur

White तेरी याद, 
कसक दे जाती हैं मुझे, 
पर तू जानता हैं, मैं नही चाहती याद करना तुझे। 

लोग कहते हैं कि,
अतीत बेरहम, वर्तमान बदनाम 
और भविष्य कुछ कुछ बेपरवाह होता हैं।

पर, जानती हूं।
तू तो सितम को बेंचने वाला 
छोटी,बड़ी जगहो पर जाने वाला बड़ा मालगुजार हैं। 

जो दिल से 
मोल भाव कर, 
अंखियों को भी बखूबी मना लेता हैं।

और 
भर जाता हैं, 
दोंनो के खाली हिस्सों को लबालब। 

ताकि सब्र के 
सारे जर्जर बांध फूटे जब,
तब एक बार फिर से मालामाल हो जाओ तुम। 

राजेश्वरी ठाकुर छत्तीसगढ़✍️...

©rajeshwari Thakur #sad_shayari
b93ca3979e13218f1f34d6099544956c

rajeshwari Thakur

New Year Resolutions मैं आदिवासी हूं।
और जब तक जियूंगी 
अपने आदिवासी धर्म 
का ही पालन करूंगी

©rajeshwari Thakur #newyearresolutions
b93ca3979e13218f1f34d6099544956c

rajeshwari Thakur

White इस जमाने का 
एक नया, नवेला खेल देख रही हूं।

विकलांगता, 
हुनर से दोस्ती कर बाजी मार रही हैं।

वहीं सक्षम 
दिमाग को फुसलाकर लकवाग्रस्त हुए जा रहे हैं।

©rajeshwari Thakur #Paris_Olympics_2024
b93ca3979e13218f1f34d6099544956c

rajeshwari Thakur

हे विघ्नहर्ता 
किस्से कई पढ़े हैं हमने, 
तुम्हारी अद्भुत भक्ति और शक्तियों के ऊपर!

हे गजानन 
जंगलों में चंदन कि लकड़ियों को ढोते-ढोते
तुम कब मसीहा से चंदन तस्कर पुष्पा बन गए!

हे विकट
तुम तो स्वयं के अस्तित्व की 
रक्षा नही कर पा रहे, फिर भक्तो का क्या ही कहें!

हे गणाध्यक्ष 
अपना धर्म बदल तुम कब ?
टोपी पहन नेताओं जैसी, गणेश से गजानुद्दीन खान हो गए!

हे हेरंब
शायद इसीलिए शोषितों कि पुकार को अनसुनी कर
तुम मन भर मोदक और लड्डू खाने में ही अति व्यस्त हो गए!

हे मोरया
स्टुअर्ट लिटिल देख सारे चूहे कर गए प्रस्थान हॉलीवुड 
इसीलिए मानव निर्मित फरफटी में बैठ, हो गए तुम सुपर हिट!

हे धूम्रकेतू 
धुआं धुआं हो रहा है ये सारा जहां
अब तो अपना चमत्कार दिखाओ, सब ढूंढे तुमको यहां वहां!

हे कपिल
फैंसी ड्रेस कि हो चुकी अब बहुत सारी प्रतियोगिताएं 
धरलो रूपों में एक सारभूत रूप, लौट आओ बनकर अब शांति के दूत!

©rajeshwari Thakur #GaneshChaturthi 
#शांतिदूत
b93ca3979e13218f1f34d6099544956c

rajeshwari Thakur

ये सारे महकदार फूल, जो तुम मेरे लिए चुन लाते हो।
आसपास मंडरा रहे भौंरे, क्या तुम पर नाराज नहीं होते?

क्या वो भौंरे नही झगड़ते तुमसे, कि उसकी प्रिय को तुम। 
 खुशी के लिए अपनी प्रिया के, एक दूजे से उन्हें जुदा कर रहे।

©rajeshwari Thakur
  #Baagh# जुदा  'लव कोट्स इन हिंदी'

#Baagh# जुदा 'लव कोट्स इन हिंदी'

b93ca3979e13218f1f34d6099544956c

rajeshwari Thakur

White पहले, 
शिक्षा का मतलब अच्छे लड़के से शादी ही जानी

फिर, 
शिक्षा का मतलब आर्थिक आजादी भी मानी 

पर, 
शिक्षा के असल मतलब को तो तब समझी

जब, 
शिक्षा ने सर्वत्र परिवर्तन करने कि ठानी

©rajeshwari Thakur
  #goodnightimages
b93ca3979e13218f1f34d6099544956c

rajeshwari Thakur

White चार खाए बर आए रिहिस टुरी 
चरवाहा टुरा के मया में पड़गे जी 
फेर
चारवही के टुरी ,
चरवाहा टुरा के चक्कर में फंसगे जी 
फेर 
दोंनो टुरा टुरी ल खोजत ले होगे जी
पसींदर में बैइठ के वोमन चेन्नई फरार होगे जी...

©rajeshwari Thakur #love_shayari
b93ca3979e13218f1f34d6099544956c

rajeshwari Thakur

देखी हैं हाॅट और शार्ट में मैंने जिनके बच्चों को,
वे ही मुझ पर फितरे कसते हैं। 

मेरे स्लीवलेस ब्लाउज के पहन लेने पर।
आधुनिकता की होड़ में बढ़ चले हैं वे, आगे और आगे,

और मुझे मजबूर करते हैं। 
पुराने दौर कि ओर बढ़ने के लिए।

लेकिन संस्कार सिखाती ये औरतें, 
अपने घर-परिवार के लिए अपनी ही आंखों पर।

आखिर पट्टियां बांधकर क्यूं बैठी होती हैं? 
उस लाचार पात्र, महाभारत कि गांधारी सरीखे आखिर क्यूं?

©rajeshwari Thakur
  #relaxation
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile