Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर पल हर मोड़ पर, ए ज़िंदगी तू मुस्कुरा कर बात कर

हर पल हर मोड़ पर,
ए ज़िंदगी तू मुस्कुरा कर बात कर

कुछ शिकायतें है तुझसे,
है कुछ गीले शिकवे भी;
फिर भी जी रहा हूं हस कर,
ए ज़िंदगी तू मुस्कुरा कर बात कर

वो वचन कुछ मेरे अपनों के,कभी दिल को है  ठेस पहुंचाते ;
सहन कर लेता हूं फिर भी ,अपनों को अपना मान कर;
ए ज़िंदगी तू मुस्कुरा कर बात कर

पड़ाव जीवन के कुछ ऐसे,खुशी का एहसास कराते है;
कांटे भी खूब हो राहों में,पार करता हूं सम्भाल कर,
ए ज़िंदगी तू मुस्कुरा कर बात कर

सफल हु मैं जीवन में,कभी विफल भी हो जाता हु;
प्रयास करना अभी बाकी है,कहाँ जाऊं हार मान कर;
ए ज़िंदगी तू मुस्कुरा कर बात कर

कभी रहता सहमा सा,कभी यु ही मुस्कुराता हूं;
कभी करता वार्तालाप स्वयं से,स्वयं को अपना मित्र मान कर;
ए ज़िंदगी तू मुस्कुरा कर बात कर

दर्द जो दिए दिल को तूने,वो सब मुनासिब है;
आखिर फल है मेरे कर्मो के,सह लूंगा उसे भी मैं ;
खुद को खुश रख कर,
ए ज़िंदगी तू मुस्कुरा कर बात कर

writer :- Mohit Karanjawala🖋️🎬 ae zindagi tu muskura kar baat kar
#poetrymohit
हर पल हर मोड़ पर,
ए ज़िंदगी तू मुस्कुरा कर बात कर

कुछ शिकायतें है तुझसे,
है कुछ गीले शिकवे भी;
फिर भी जी रहा हूं हस कर,
ए ज़िंदगी तू मुस्कुरा कर बात कर

वो वचन कुछ मेरे अपनों के,कभी दिल को है  ठेस पहुंचाते ;
सहन कर लेता हूं फिर भी ,अपनों को अपना मान कर;
ए ज़िंदगी तू मुस्कुरा कर बात कर

पड़ाव जीवन के कुछ ऐसे,खुशी का एहसास कराते है;
कांटे भी खूब हो राहों में,पार करता हूं सम्भाल कर,
ए ज़िंदगी तू मुस्कुरा कर बात कर

सफल हु मैं जीवन में,कभी विफल भी हो जाता हु;
प्रयास करना अभी बाकी है,कहाँ जाऊं हार मान कर;
ए ज़िंदगी तू मुस्कुरा कर बात कर

कभी रहता सहमा सा,कभी यु ही मुस्कुराता हूं;
कभी करता वार्तालाप स्वयं से,स्वयं को अपना मित्र मान कर;
ए ज़िंदगी तू मुस्कुरा कर बात कर

दर्द जो दिए दिल को तूने,वो सब मुनासिब है;
आखिर फल है मेरे कर्मो के,सह लूंगा उसे भी मैं ;
खुद को खुश रख कर,
ए ज़िंदगी तू मुस्कुरा कर बात कर

writer :- Mohit Karanjawala🖋️🎬 ae zindagi tu muskura kar baat kar
#poetrymohit

ae zindagi tu muskura kar baat kar #poetryMohit #poem