Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अधूरा घर-परिवार सब ने कहा मुझे भला-बुरा। सम

White अधूरा
घर-परिवार सब ने 
कहा मुझे भला-बुरा।
समाज के लोगों ने
कहा मुझे आधा-अधूरा।
जर जोरू और जमीन
को किसी को न घूरा।
जोश जुनून जिम्मेदारी
कमी को न किया पूरा।
कहते सब बन ईमानदार
रोना जब जीवन हो थोड़ा।
दौलत की हवस बढ़ी तो
जीवन बन जाता कूड़ा।
सादा जीवन उच्च विचार
सिद्धान्त था बस मेरा।
पद व पैसे के पीछे भागा तो
तन बन जाता भूतों का डेरा।
सुख चैन अपना नीलाम कर
महलों में करते सब बसेरा।
मैं मेहनत का एहतराम कर
देखता रोज खिलता सवेरा।
कृपया गौर करें मेरी बातों पर 
फ़ैसला करें आप है कौन अधूरा?
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #Sad_shayri 
#अधूरा