Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे संघर्ष की कहानी जब उम्र थी पढ़ाई की तब भी कमान

मेरे संघर्ष की कहानी जब उम्र थी पढ़ाई की तब भी कमाना पड़ता था
ज़िन्दगी के संघर्ष में अपने आप से लड़ना पड़ता था
अगल-बगल के लोग ही नहीं पहचानते थे उस ज़माने में
अपने आप को ही समझना और हाले-दिल सुनाना पड़ता था
"पापा"
करतें रहे जी-जान से मेहनत कोई नही बहाना था
एक लोगों का कमाना और पांच को खाना था
महान हो आप पापा जो झेल गए इस बेदर्द ज़माने को
जब नाही कोई मंज़िल थी नाही कोई ठिकाना था
गऱीबी में लोगों ने बहुत रूलाया हैं
पैसे वाले ने अपनी औक़ात तक दिखाया है
सिख सकता है जीना कोई भी ज़िन्दगी को
बस यहीं मेरे पापा ने मुझें सिखाया हैं #बस#यहीं#मेरे#पापा#ने#मुझे#सिखाया#है#Nojoto#Hindi
मेरे संघर्ष की कहानी जब उम्र थी पढ़ाई की तब भी कमाना पड़ता था
ज़िन्दगी के संघर्ष में अपने आप से लड़ना पड़ता था
अगल-बगल के लोग ही नहीं पहचानते थे उस ज़माने में
अपने आप को ही समझना और हाले-दिल सुनाना पड़ता था
"पापा"
करतें रहे जी-जान से मेहनत कोई नही बहाना था
एक लोगों का कमाना और पांच को खाना था
महान हो आप पापा जो झेल गए इस बेदर्द ज़माने को
जब नाही कोई मंज़िल थी नाही कोई ठिकाना था
गऱीबी में लोगों ने बहुत रूलाया हैं
पैसे वाले ने अपनी औक़ात तक दिखाया है
सिख सकता है जीना कोई भी ज़िन्दगी को
बस यहीं मेरे पापा ने मुझें सिखाया हैं #बस#यहीं#मेरे#पापा#ने#मुझे#सिखाया#है#Nojoto#Hindi