ज़िन्दगी :- एक त्याग सफलता का घर छोड़ के जाना पड़ता है , जब आगे बढ़ना होता है , सफ़लता की सीढ़ियाँ चढ़ना होता है , सम्मान जब कमाना होता है , दुनिया को कुछ कर दिखाना है , अपनी पहचान को बनाना है , उम्मीद को जगाना पड़ता है , डर को भगाना पड़ता है , खुद को भी समझाना है , अपनी मंज़िल को पाना है , मुस्कुराहट को लौटाना है , अपने घर को रोशनी से सजाना है ।। ऐसी भी घड़ी आती है कभी जब घर छोड़ के जाना पड़ता है। #घरछोड़के #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi