।। धोखाधड़ी ।। खुदगर्जी और बेईमानी की चलो आपको बात बताएं दोनों हाथों से ताली और झूठी मुस्कान दिखाएं । दोहरे चेहरे सादगी का मास्क लगाए सीधे पन का नाटक दिल में हैवानियत छुपाए मिश्री सा कहकर विषमय भोज खिलाएं वक्त पड़े तो धोखा देकर असली रंगत में आ जाए खुदगर्जी और बेईमानी के चलो आपको बात बताएं ।। दूर रहे ऐसे इंसानों से जो भोलेपन का नाटक दिखाएं अपनी बुद्धि खुद चलाएं ना किसी के बहकावे में आएं बिन फायदा कोई ना किसी का ख्याल करें जरूरत पड़े तो सब याद करें हर रास्ते चौराहे पर ठगने को तैयार खड़े खुदगर्जी और बेईमानी की चलो आपको बात बताएं दोनों हाथों से ताली और झूठी मुस्कान दिखाएं ।। ।। kanchan Yadav ।। #Dullness #blackhearted