Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम डरकर रूक ना जाना क्योंकि अपनी मंजिल को तुमको

तुम डरकर रूक ना जाना 
 क्योंकि अपनी मंजिल को
तुमको है पाना ।
उम्मीद का दिया ,मन में जला
लक्ष्य की ओर बढते जाना ‌।

बाधाएं आती है आएं ,
तुम डर कर रुक ना जाना
क्योंकि अपनी मंजिल को
 तुमको  है पाना ।
रखना हौसला मन में अपने
कर लूंगा हासिल अपने लक्ष्य को
एक दिन ।

बधायें आती हैं आएं ,
तुम ना लड़खड़ाना
अडिग हो अपने पथ 
मंजिल की ओर
अग्रसर होते जाना ।

©तृप्ति 
  #atalbihari