Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शब्द सीढ़ी-घर /गरीबी/अमीरी/संसार/ईश्वर #तृप्

White 
शब्द सीढ़ी-घर /गरीबी/अमीरी/संसार/ईश्वर
#तृप्ति की #कलम से
********************************************
चलो साथी
ख्वाब में
एक #घर बनाएं
  प्यार की ईंटे लगाएं
     झूमते-गाते हुए हम करके
       मेहनत इस #गरीबी को मिटाएं
         प्यार के रंगों से हम
      अपनी #अमीरी को बढ़ाएं
     ख्वाब के #संसार में बस 
         तुम रहो और मैं रहूं
         #ईश्वर करे ये ख्वाब मेरा
            सत्य में बदले कभी
              "तृप्ति" पुलकित हो
                  छटा ये प्रेम की
                    बरसे कभी।।
 ********************************************
स्वरचित 
तृप्ति अग्निहोत्री
 लखीमपुर खीरी
  उत्तरप्रदेश

©tripti agnihotri
  #love_shayari