White बिखरना टूटना बनना सँवरना ही होगा लिखा लकीरों में है जो वो करना ही होगा... तुम्हारी झील निगाहों में डूबना है अगर मैं जानता हूँ कि दिल में उतरना ही होगा... किया गया न हो अबतक कभी जो उल्फ़त में तुम्हारे वास्ते वो कर गुज़रना ही होगा... कि साँसें चलतीं हैं चलतीं हैं चलतीं जातीं हैं थकेंगीं और है पक्का, ठहरना ही होगा... कोई दवा न मेरे काम आ सकेगी अब लगी है जीने की लत मुझको मरना ही होगा... ©Ghumnam Gautam #Thinking #मरना #उल्फ़त #ghumnamgautam