Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरा जनाज़ा यही खाट पर मेरी लाश पड़ी होगी आ

White  मेरा जनाज़ा

यही खाट पर मेरी लाश पड़ी होगी
आंखों में सबके अश्क़ भरी होगी
कुछ दोस्त भी किनारे खरा होगा 
यहीं तक का सफर था यही कह रहा होगा
अब सफेद पोश लिबास पहनाया जा रहा होगा
अतर भी छिड़का जा रहा होगा
खाट एक हुजुम से घिरा होगा
बाबा के आंखों में आंसू लिपटा होगा
माँ को अभी भी यकीं नहीं आ रहा होगा
शाम हो गई है बेटा दफ्तर से लौट रहा होगा
सब होंगे मेरे कब्र के इर्द गिर्द 
सबको अपनी ही जल्दी होगी 
बाबा आपकी निगाह मेरे सर के जानिब होगी
न जाने मेरी रुख किस तरफ मूरी होगी

©Ahmad Raza #Sad_Status #मेरा जनाज़ा
White  मेरा जनाज़ा

यही खाट पर मेरी लाश पड़ी होगी
आंखों में सबके अश्क़ भरी होगी
कुछ दोस्त भी किनारे खरा होगा 
यहीं तक का सफर था यही कह रहा होगा
अब सफेद पोश लिबास पहनाया जा रहा होगा
अतर भी छिड़का जा रहा होगा
खाट एक हुजुम से घिरा होगा
बाबा के आंखों में आंसू लिपटा होगा
माँ को अभी भी यकीं नहीं आ रहा होगा
शाम हो गई है बेटा दफ्तर से लौट रहा होगा
सब होंगे मेरे कब्र के इर्द गिर्द 
सबको अपनी ही जल्दी होगी 
बाबा आपकी निगाह मेरे सर के जानिब होगी
न जाने मेरी रुख किस तरफ मूरी होगी

©Ahmad Raza #Sad_Status #मेरा जनाज़ा
ahmadraza3325

Ahmad Raza

New Creator