Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम ना, मेरी #चाय जेसी हों, में तेरा ग्लास जेसा हू

तुम ना, मेरी #चाय जेसी हों, में तेरा ग्लास जेसा हूं
तुम #नींद जेसी हों, में तेरे #ख्वाब जेसा हूं

अगर, #शायरी हों तुम, तो में, अल्फ़ाज़ जेसा है
तुम खुशबू हो, में #गुलाब जेसा हूं..

ये #खुबसूरत सफ़र यूं ही चलता रहे, "साहीबा"
तुम मेरी जेसी हों, और में आप जेसा हूं
akhi5897278810909

Saheb

Silver Star
New Creator

तुम ना, मेरी #चाय जेसी हों, में तेरा ग्लास जेसा हूं तुम #नींद जेसी हों, में तेरे #ख्वाब जेसा हूं अगर, #शायरी हों तुम, तो में, अल्फ़ाज़ जेसा है तुम खुशबू हो, में #गुलाब जेसा हूं.. ये #खुबसूरत सफ़र यूं ही चलता रहे, "साहीबा" तुम मेरी जेसी हों, और में आप जेसा हूं

808 Views