Nojoto: Largest Storytelling Platform

White #नयी मुझे कहा गया तुम्हें सब कुछ दिलाएंगे।

White #नयी


मुझे कहा गया तुम्हें सब कुछ दिलाएंगे। 
मैं हूं ना ।
मैं बहुत खुश हुई आखिर मेरे पास था ही क्या......
गरीबी, तंगहाली और कुछ पुरानी नसीहते  । 
धर्म और संस्कार जीवन में मुश्किलें पैदा कर रहीं थी ....
न कोई खुशी थी न खुशियों के अवसर....
  बहुत सारे फरिश्तों ने सिर्फ एक ही इच्छा जाहिर की
 बदले में सिर्फ 
हां या ना कहना होगा.... 
मैं ने कहाँ ये कौन सा मुश्किल काम हैं। 
फिर मैं ने एक सवाल किया
माँ का क्या होगा? 
आखिर अब तक माँ के सहारे ही जीवित थी। 
सब ने कहां पुरानी हो गई हैं नयी दिला देंगे। 
मैं और खुश हुई
 माँ भी नयी मिलेगी...

©Prerna Singh
  #sad_shayari