तुमसे जब किसी को फायदा नहीं होगा तो वह तुम्हारा सिर्फ नुकसान ही करेगा... #कोट्स
Prerna Singh
#sunset_time#सम्मान की सच्ची भावना #दिल से आती है,
जबकि दिमाग से केवल व्यावसायिक #संबंध बनता हैं। जो लोग तुम्हें आकर्षित करने के लिए रास्ते में झुक कर खड़े रहेंगे , वे एक दिन तुम्हें नकार कर तुम्हारे सामने आत्मविश्वास से खड़े हो जाएंगे तुम्हारा #उपहास उड़ाने के लिए । #मोटिवेशनल
Prerna Singh
लाइफ कोट्स
जिंदा लाशों के बारे में पढ़ते पढ़ते बड़ी हो गई और इतनी बड़ी हो गई कि वक्त ही कम पड़ गया।
इतनी बड़ी कैसे हो गई?????
पता ही नहीं चला
सुबह ,दोपहर , शाम और फिर अंधेरा हो गया....
घर के कोने में पड़ी आईना में लोग सजते संवारते और फिर चल देते...अब जरूरत नहीं तो धुल में अटी पडी़ रहती हैं.... कबाड़ियों से बातें की जा रही थी उठा ले जाने की, कोई नई डिजाइन का नया आ जाएगा उसकी जगह पर ..... नई में दिलचस्पी सब को रहती है .... #इन्द्र
Prerna Singh
#Ratan_Tataखो जाते हैं वक्त के गर्त में कोहिनूर भी और गर्द भी...
फर्क इतना ही है कि हर किसी के लिए आंखें नम नहीं होती... #मोटिवेशनल