Nojoto: Largest Storytelling Platform

जानती हूँ कि अब शायद तुम अपनी नयी दुनिया मे मशरूफ़

जानती हूँ कि अब शायद तुम अपनी नयी दुनिया मे मशरूफ़ हो चुके होगे.. मैं भी अपनी जिंदगी जी ही रही हूँ अब भी बहुत से लोग हैं मेरी जिंदगी में, पर मेरी एक आवाज़ से मेरा हाल पहचान ले ऐसा शायद कोई नहीं.. अब भी बातें करती हूँ तुमसे, तुम तक पहुँचती हैं भी या नहीं ये न जानती हूँ न जानना चाहती हूँ.. चार साल हो गए तुम्हें गए हुए पर अब भी लगता है कि जब खुद से ही परेशां होकर, दुनिया से, खुद से कहीं दूर भागने की कोशिश करुँगी तो पीछे से एक आवाज़ मुझे रोक लेगी.. हमेशा की तरह मुझे हौसला देगी और साथ में ढ़ेर सारा ज्ञान भी.. जानती हूँ कि अब ये मुमकिन नहीं.. आपकी जिंदगी में शामिल सबसे अच्छे लोगों को आपसे इतनी जल्दी और इस तरह अलविदा कहने का हक़ नहीं होना चाहिये और न ही उन्हें आपसे छीन लेने का भी.. दुनिया बनानें वाले के हिस्से में भी ये हक़ नहीं होना चाहिए.. तुम्हारा जिक्र अब भी मेरी बातों में शामिल है और तुम अब भी मेरी जिंदगी में.. हाँ तुम्हारे पसंदीदा लेख़क अब भी मेरे पसंदीदा नहीं है लेकिन उन्हें पढ़ती जरूर हूँ.. दोस्ती के मायने अब भी तुम हो और हर किसी को बड़े यक़ीन के साथ कहती हूँ कि एक लड़का और एक लड़की सबसे अच्छे दोस्त हो सकते है अगर दोस्त आकाश के जैसा हो तो.. रोज़ाना याद नहीं करती तुम्हें पर तुम अचानक से चले आते हो.. बातों में, ख्यालों में.. बहुत ही  कम वक़्त गुज़ारा है हमने साथ.. क्यूँकि तुम्हें किसी और दुनिया में मेरा इंतज़ार करना था अपनी कहानी के सबसे खूबसूरत अंत के साथ... लिख रहे हो न पहली दफे किसी कहानी का अंत.. अपनी कहानी का अंत..  जानती हूँ तुम अब जहाँ भी हो वहाँ आकाश की तरह अंतहीन मुस्कुराहटें होंगी.. हँसते रहना और हाँ इंतज़ार करना....
- तुम्हारी दोस्त

©Anubha "Aashna" #friendforever #Friend #Missing
जानती हूँ कि अब शायद तुम अपनी नयी दुनिया मे मशरूफ़ हो चुके होगे.. मैं भी अपनी जिंदगी जी ही रही हूँ अब भी बहुत से लोग हैं मेरी जिंदगी में, पर मेरी एक आवाज़ से मेरा हाल पहचान ले ऐसा शायद कोई नहीं.. अब भी बातें करती हूँ तुमसे, तुम तक पहुँचती हैं भी या नहीं ये न जानती हूँ न जानना चाहती हूँ.. चार साल हो गए तुम्हें गए हुए पर अब भी लगता है कि जब खुद से ही परेशां होकर, दुनिया से, खुद से कहीं दूर भागने की कोशिश करुँगी तो पीछे से एक आवाज़ मुझे रोक लेगी.. हमेशा की तरह मुझे हौसला देगी और साथ में ढ़ेर सारा ज्ञान भी.. जानती हूँ कि अब ये मुमकिन नहीं.. आपकी जिंदगी में शामिल सबसे अच्छे लोगों को आपसे इतनी जल्दी और इस तरह अलविदा कहने का हक़ नहीं होना चाहिये और न ही उन्हें आपसे छीन लेने का भी.. दुनिया बनानें वाले के हिस्से में भी ये हक़ नहीं होना चाहिए.. तुम्हारा जिक्र अब भी मेरी बातों में शामिल है और तुम अब भी मेरी जिंदगी में.. हाँ तुम्हारे पसंदीदा लेख़क अब भी मेरे पसंदीदा नहीं है लेकिन उन्हें पढ़ती जरूर हूँ.. दोस्ती के मायने अब भी तुम हो और हर किसी को बड़े यक़ीन के साथ कहती हूँ कि एक लड़का और एक लड़की सबसे अच्छे दोस्त हो सकते है अगर दोस्त आकाश के जैसा हो तो.. रोज़ाना याद नहीं करती तुम्हें पर तुम अचानक से चले आते हो.. बातों में, ख्यालों में.. बहुत ही  कम वक़्त गुज़ारा है हमने साथ.. क्यूँकि तुम्हें किसी और दुनिया में मेरा इंतज़ार करना था अपनी कहानी के सबसे खूबसूरत अंत के साथ... लिख रहे हो न पहली दफे किसी कहानी का अंत.. अपनी कहानी का अंत..  जानती हूँ तुम अब जहाँ भी हो वहाँ आकाश की तरह अंतहीन मुस्कुराहटें होंगी.. हँसते रहना और हाँ इंतज़ार करना....
- तुम्हारी दोस्त

©Anubha "Aashna" #friendforever #Friend #Missing